शहरों के विकास के दृष्टिकोंण से दिये गये निर्देशों के तहत उपलब्ध कराये जांय प्रस्ताव -नितिन रमेश गोकर्ण

लखनऊ: प्रमुख सचिव उ0प्र0 शासन आवास एवं शहरी नियोजन नितिन रमेश गोकर्ण ने समस्त मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, समस्त विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्षों, नगर आयुक्तों, आयुक्त उ0प्र0 आवास विकास परिषद् व अध्यक्ष समस्त विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण को निर्देश हैं कि वह आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के अवस्थापना सुविधाओं के विकास मद के अन्तर्गत शहर के विकास के दृष्टिकोंण से कराये जाने वाले कार्यों के महत्वपूर्ण प्रस्ताव दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप उपलब्ध करायंे। दिये गये निर्देशों में कहा गया है कि यातायात सुधार मिसिंग लिंक रोड, पार्किंग निर्माण, सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट, सार्वजनिक शौचालय, सौर ऊर्जा मास्टर प्लान के अन्तर्गत सड़क निर्माण, चैराहों सौन्दर्यीकरण सड़कों के नवनिर्माण/चैड़ीकरण, पार्कों की स्थापना व फुट ओवर ब्रिज संबंधी कार्यों के संबंध में पूर्व में ही दिशा-निर्देश दिये थे। इसके अलावा नयी नाली का निर्माण एवं जल निकासी व्यवस्था सुदृढ़ीकरण संबंधी कार्य भी सम्मिलित किये जाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि सम्यक विचारोपरान्त लखनऊ विकास क्षेत्र तथा प्रदेश के समस्त विकास प्राधिकरणों के विकास क्षेत्र तथा नगर क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाओं के विकास मद से कराये जाने वाले चिन्हित उपर्युक्त कार्यों के अतिरिक्त विद्युतीकरण, सीवर लाइन एस0टी0पी0, जलापूर्ति एवं जल संरक्षण संबंधी कार्य भी समाहित किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में श्री गोकर्ण ने निर्देश दिये हैं कि उपरोक्त उल्लिखित कार्यों से ही संबंधित आगणन/डी0पी0आर0 आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उ0प्र0 शासन को विचारार्थ उपलब्ध कराये जायं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?