अमौसी हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमण्डल के सदस्यों ने दी विदाई


लखनऊ: 29 जुलाई, 2019
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज निवर्तमान राज्यपाल श्री राम नाईक व उनके परिवार के सदस्यों को लखनऊ से मुंबई प्रस्थान पर राजभवन के पोर्टिको तक आकर भावपूर्ण विदाई दी। राजभवन में सेना द्वारा श्री नाईक को 'गार्ड आॅफ आॅनर' दिया गया। 
निवर्तमान राज्यपाल श्री राम नाईक को अमौसी हवाई अड्डे पर मुंबई प्रस्थान से पहले पी0ए0सी0 द्वारा 'गार्ड आॅफ आॅनर' दिया गया। अमौसी हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा, विधान सभा अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित,मंत्री श्री सुरेश खन्ना, मंत्री श्री सूर्यप्रताप शाही, मंत्री श्री ब्रजेश पाठक, मंत्री श्री सिद्धार्थनाथ सिंह,  मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा, मंत्री श्री मुुकुट बिहारी वर्मा, राज्यमंत्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह, लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय, पुलिस महानिदेशक श्री ओ0पी0 सिंह, कुलपतिगण तथा अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण ने उपस्थित होकर उन्हें विदाई दी। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?