कार्डियोलाॅजी एवं गांधी वार्ड में अमृत फार्मेसी खोलने के निर्देश आयुष्मान भारत के लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश - मंत्री श्री आशुतोष टंडन

लखनऊ, दिनांकः 08 जुलाई, 2019

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री आशुतोष टण्डन 'गोपाल जी' ने आज विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेडिकल कालेज में आने वाले मरीजों को समुचित इलाज की सुविधा समय पर मुहैया करायी जाये। डा0 मरीजों के प्रति उदारता के साथ व्यवहार करें। उन्होंने कार्डियोलाॅजी एवं गांधी वार्ड में अमृत फार्मेसी खोलने तथा आयुष्मान भारत के लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश निर्गत किये जाये। उन्होंने कार्डियोलाॅजी के विस्तार हेतु भवन निर्माण का कार्य प्रत्येक दशा में जनवरी, 2020 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। 

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में क्रमशः 50 वेन्टीलेटर 02 चरणों में स्थापित किये जायेंगे। निर्माणाधीन बर्न यूनिट में अतिरिक्त पदों का सृजन कराते हुए लगभग 50 बेडों का बर्न यूनिट का संचालन प्रारम्भ किया जायेगा।  मरीजों की भर्ती पद सृजन के उपरान्त करायी जायेगी। उन्होंने ट्रांजिट नर्सेस हाॅस्टल दिसम्बर, 2019 तक, सेन्टर फाॅर एक्सीलेंस आॅफ मिडवाइफरी ट्रेनिंग का निर्माण कार्य सितम्बर, 2019 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। 

श्री टंडन ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि छात्रावास निर्माण में 15 सितम्बर, 2019 तक एक ब्लाक को पूर्ण करते हुए शीघ्र उपलब्ध करा दें, जिससे नये आने वाले मेडिकल के विद्यार्थियों को सुविधा मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने क्वीन मेरी चिकित्सालय में फ्रंट ब्लाक का निर्माण 01 माह में पूर्ण करने के निर्देश दिये। बलरामपुर स्थित अटल बिहारी बाजपेयी सेटेलाईट कैम्पस में 300 बिस्तरों के चिकित्सालय की वित्तीय स्वीकृति कराते हुए निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ किया जाये। 

बैठक में केजीएमयू के कुलपति प्रो0 एम0एल0वी0 भट्ट, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डा0 रजनीश दुबे, सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री मुकेश मेश्राम, रजिस्ट्रार केजीएमयू श्री राजेश राय, वित्त अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?