मनरेगा योजना में 45.39 लाख परिसम्पत्तियाँ सृजित
लखनऊ, दिनांकः 08 जुलाई, 2019
उत्तर प्रदेश सरकार ने मनरेगा योजना के अन्तर्गत पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए 98.50 लाख क्रियाशील श्रमिकों में से 90 प्रतिशत श्रमिकों का आधार विवरण नरेगा साफ्ट पर पंजीकृत किया है तथा 62.66 लाख श्रमिकों को एबीपीएस (आधार बेस्ड पेंमेन्ट सिस्टम) से सम्बद्ध किया है।
प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अनुराग श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा कार्यों के लिए तकनीकी का प्रयोग किया जा रहा है, ताकि हर स्तर पर पारदर्शिता बनी रहे। इसके साथ ही मनरेगा योजना में सृजित परिसम्पत्तियों की जिओ टैंगिंग की कार्यवाही की जा रही है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि अभी तक लक्षित 45.39 लाख परिसम्पत्तियों के टैंगिग के सापेक्ष 41.66 लाख परिसम्पत्तियों को जिओ टैग कर लिया गया है, जो लक्ष्य का 92 प्रतिशत है। इसके अलावा मनरेगा के तहत नदियों का पुर्नोद्धार, तालाबों, कुओं एवं अन्य प्राकृतिक जल स्रोतों की खुदाई व सफाई तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण जैसे ठोस कार्य किये जा रहे हैं, ताकि लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल सके।