सक्षम बालिका सम्पन्न परिवार योजना में छात्राओं को 10 हजार रूपये की मिलेगी प्रोत्साहन राशि

लखनऊः 04.07.2019

उत्तर प्रदेश सरकार ने सक्षम बालिका सम्पन्न परिवार योजना के अंतर्गत प्रदेश की समस्त राजकीय एवं अनुदानित संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन देने की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक पाठ्यक्रम के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 03 स्थान तक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 10,000 रूपये प्रति छात्रा की दर से प्रोत्साहन राशि मिलेगी। 

प्राविधिक शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2016-17 की कुल 2126 छात्राओं को 2,12,60,000 (दो करोड़ बारह लाख साठ हजार) रूपये की धनराशि तथा वर्ष 2017-18 की कुल 2106 छात्राओं को  2,10,60,000 रूपये (दो करोड़ दस लाख साठ हजार रूपये मात्र) की धनराशि वितरित की गयी। 

इस प्रकार विगत दो सालों में 4232 छात्राओं को कुल 4,23,20,000 रूपये की धनराशि प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। वर्ष 2018 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले सामान्य वर्ग के 100 छात्र, अनुसूचित जाति/जनजाति के कुल 97 छात्र तथा 89 छात्राओं, कुल 286 मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री के कर-कमलों से लैपटाप धनराशि 74,63,708 (चैहत्तर लाख तिरसठ हजार सात सौ आठ रूपये मात्र) रूपयेे वितरित किये गये। इस प्रकार तकनीकि के क्षेत्र में प्राविधिक शिक्षा विभाग उत्तरोत्तर वृद्धि कर रहा है। मीडिया एवं इण्टरनेट के माध्यम से छात्र/छात्राओं को गुणवत्तापरक शिक्षण सामग्री प्रदान भी की जा रही है, जिससे नवीनतम सूचनाओं से वे अपने आपका उन्नयन कर सकें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?