22 सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को अपर जिला पंचायतराज अधिकारी के पद पर पदोन्नति

लखनऊ, दिनांक 20 अगस्त 2019


उत्तर प्रदेश पंचायतीराज विभाग के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों में तैनात 22 सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को अपर जिला पंचायतराज अधिकारी के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है।
यह जानकारी निदेशक पंचायतीराज डा0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने दी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि अपर जिला पंचायतराज अधिकारी के पद पर श्री लाल चन्द्र गुप्ता, नरेशचन्द्र, अवधेश सिंह, संतोष कुमार, नन्दलाल, राजेन्द्र प्रसाद, सूर्य बक्स सिंह, विनोद कुमार, मनोज कुमार त्यागी, राम अयोध्या प्रसाद, संदीप अग्रवाल, चन्द्रभान सिंह, मो0 राशिद, अजय कुमार यादव, राम शंकर वर्मा, नितिन कुमार, गिरीश कुमार, हेमचन्द्र यादव, अविनाशचन्द्र, जय प्रकाश सिंह, अभय राज एवं गुलाब सिंह (विकलांग) को पदोन्नति प्रदान की गई है।
डा0 तिवारी ने बताया कि अपर जिला पंचायतराज अधिकारी के पद पर पदोन्नति अधिकारियों की जनपदों में तैनाती के आदेश पृथक् से निर्गत किये जायेंगे तथा पदोन्नत हुए अपर जिला पंचायतराज अधिकारी अपने प्रोन्नत पद पर योगदान संबंधी सूचना अपने जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय में देकर अग्रिम आदेशों तक वर्तमान पदीय दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?