बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ की एंटी रैगिंग समिति गठित
लखनऊ ,बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ की एंटी रैगिंग समिति द्वारा गठित उप समिति के सदस्यों ने कल दिनाँक 7 अगस्त 2019 को रात 8 बजे संघमित्रा महिला छात्रावास में छात्राओं को रैगिंग और उससे जुड़े दुषपरिणामों के बारे में जानकारी दी । उप समिति की अध्यक्षा प्रोफेसर शिल्पी वर्मा तथा डॉ. प्रीति चौधरी, डॉ. प्रीति गुप्ता और डॉ. लता बाजपाई सिंह, छात्रावास की वार्डेन डॉ0ज्योति पांडेय ने संघमित्रा छात्रावास की छात्राओं से मुलाकात की। इस अभियान का आयोजन एंटी रैगिंग सेल की अध्यक्षा प्रोफेसर सुदर्शन वर्मा के संरक्षण में कराया जा रहा है।
डॉ0 प्रीति चौधरी ने बताया कि रैगिंग क्या है और यदि कोई सीनियर विद्यार्थी किसी नए विद्यार्थी से परिचय के दौरान अपमानजनक, अभद्र या अमानवीय व्यवहार करता है तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं। डॉक्टर लता बाजपेई सिंह ने बताया कि यदि कोई रैगिंग करता है तो इसके क्या-क्या परिणाम हो सकते हैं और इस से संबंधित क्या-क्या दंड प्रावधान हैं।
उप समिति की अध्यक्षा प्रोफेसर शिल्पी वर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को अच्छा आचरण रखने की जरूरत है यदि हम एक दूसरे पर विश्वास, दूसरों का सम्मान, अपनों से छोटों के लिए स्नेह और उनका खयाल,अपने से बड़ों के लिए कृतज्ञता जैसे नैतिक मूल्यों को अपनाता है तो हम अपने आस पास रहने और पढ़ने के लिए एक बेहतर वातावरण बना सकेंगे । इसलिए हम सभी को यह ध्यान रखना चाहिए कि हम हमारे नैतिक मूल्यों का पालन करें।