भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अंगुली कट


मुजफ्फरनगर में भारतीय  जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के जोश में होश खो देने के चलते  हुई एक अप्रत्याशित घटना में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अंगुली कट कर हमेशा हमेशा के लिए दंश का वह दर्द दे गयी जिसे वे अपने पूरे जीवन में नहीं भूल पायेर्गें। स्वागत करने की होड और चेहरा दिखा कर पद पाने के जोड में लगे भाजपाई इस कदर अनुशासनहीन हुए कि प्रदेश अध्यक्ष स्वागत वाहन से नीचे उतरने के दौरान उनकी कनिष्ठा अंगुली डीसीएम के डाले में फंस गई। बेकाबू कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की के चलते वह अंगुली फस  जाने पर चिल्लाते रह गय लेकिन आगे आने के आतुर लोगो के धक्के के कारण उगली नहीं निकाल पाए।  दाएं हाथ की दो पोर से कटी कनिष्ठा अंगुली बुरी तरह कुचल गई पीछे से धक्का लगने पर अंगुली अंगूठी समेत कटकर गिर गई। उनका हाथ लहूलुहान हो गया। कटकर गिरी हुई अंगुली साथ लेकर उन्हें सकरुलर रोड स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीश के यहां ले जाया गया, जहां से उन्हें हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश जैन के वर्धमान हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। कटी हुई अंगुली अस्पताल तक लेकर जाने के बावजूद उसे जोड़ पाना संभव नहीं हो पाया। बची हुई अंगुली की दो घंटे तक सर्जरी चली।


,


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?