धारा 370 की समाप्ति पर भाजपाइयों ने बाँटी मिठाई भाजपा के लिए राष्ट्रहित ही सर्वोपरि-डॉ.सुनील राजपूत
आगरा। धारा 370 की समाप्ति पर भाजपा ज़िला मंत्री डॉ सुनील राजपूत के नेत्रत्व में काली माता मंदिर पश्चिमपुरी पर मिष्ठान वितरण किया गया।
इस मौक़े पर डॉ सुनील राजपूत ने कहा कि आज केंद्र सरकार ने देश हित में जम्मू कश्मीर से धारा 370 को ख़त्म कर देश हित में एतिहासिक कार्य किया है। भाजपा के इस निर्णय से आज पूरे देश में ख़ुशी का माहौल है। आज भाजपा ने एक देश एक विधान के अपने संकल्प को पूरा किया है। इस एतिहासिक फ़ैसले का भी कुछ राजनैतिक दलों ने विरोध किया है उन दलों को देश की जनता आइना दिखाने का काम करेगी।
भाजपा नेता पवन चौधरी ने कहा कि आज जम्मू कश्मीर का पुनर्जन्म हुआ है।पुरानी भूल को सुधारा गया है।आज़ाद भारत का सबसे बड़ा फ़ैसला।जम्मूकश्मीर अब राज्य नहीं रहा बल्कि दो केंद्र शासित प्रदेशों में बाँट दिया गया है।अब ये भारत का उतना ही अभिन्न अंग है जितना देश अन्य राज्य है।
जिला संयोजक ठा.प्रशान्त सिंह में कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि माननीय अमित शाह जी एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस ऐतिहासिक क्षण एवं निर्णय प्रदान कर 13० करोड़ भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।
कार्यक्रम में डॉ.सुनील राजपूत, पवन चौधरी, ठा.प्रशान्त सिंह, विष्णु मुखिया, गौरव राजपूत, चंदू राजपूत, वासुदेव बघेल, जितेंद्र मुखिया, हनी राजपूत, पंकज फौजदार, सतीश राजपूत, रिंकू गोस्वामी, वेदपाल मुखिया, विष्णु राजपूत, सागर राजपूत, सचिन चौधरी, शिवम फौजदार आदि रूप से लोग मौजूद रहे।