प्रो-पुअर टूरिज्म डेवलपमेंन्ट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत गरीबी उन्मूलन तथा रोजगार सृजन
लखनऊ, दिनांक: 30 अगस्त 2019
प्रदेश के दो प्रमुख पर्यटन क्षेत्रों -आगरा एवं ब्रज क्षेत्र में पर्यटन विकास संबंधी गतिविधियों के माध्यम से गरीबी उन्मूलन तथा रोजगार सृजन के लिए चिन्हित क्षेत्रों में स्थित पर्यटन स्मारकों, स्थलों पर मूलभूत पर्यटन सुविधाओं के सृजन एवं विकास के साथ साथ इन क्षेत्रों में रहने वाले स्थानीय लोगों के आर्थिक समाजिक उत्थान व रोजगार परक विभिन्न गतिविधियां प्रो-पुअर टूरिज्म डेवलपमेंन्ट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत प्रस्तावित हैं।
पर्यटन निदेशालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार विश्व बैंक सहायतित प्रो-पुअर टूरिज्म डेवलपमेंन्ट प्रोजेक्ट एक अभिनव परियोजना है। परियोजना का लोन एग्रीमेन्ट एवं प्रोजेक्ट एग्रीमेन्ट विश्व बैंक एवं आर्थिक कार्य विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के मध्य किया गया है। परियोजना की कुल लागत 371.43 करोड़ रुपये (57.14 मिलियन डालर) है, जिसमें विश्व बैंक द्वारा 70 प्रतिशत तथा 30 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।
प्रो-पुअर टूरिज्म डेवलपमेंन्ट प्रोजेक्ट योजना के अन्तर्गत आगरा में शाहजहां पार्क एवं मेहताब बाग-कछपुरा का कार्य एवं वृन्दावन में बांके बिहारी जी मंदिर क्षेत्र के पर्यटन विकास का कार्य जनवरी 2018 से प्रारम्भ करा दिया गया है। आगरा के कार्यों के लिए आगरा विकास प्राधिकरण तथा मथुरा के कार्यों के लिए मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है।