सचिवालय भवन एवं योजना भवन के उन्नयन कार्य हेतु धनराशि स्वीकृति
लखनऊ: 02 अगस्त, 2019
सचिवालय भवन एवं योजना भवन के उन्नयन कार्यों हेतु उ0प्र0 लोक निर्माण विभाग के आगणन के सापेक्ष रू0 1,30,66,000/- (रूपये एक करोड़ तीस लाख छाछठ हजार मात्र) की वित्तीय स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान कर दी गई है।
उक्त प्रायोजना पर सक्षम स्तर से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात् ही कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था की होगी तथा कार्यदायी संस्था यह सुनिश्चित करेंगी कि कार्य निर्धारित समय सीमा में ही पूर्ण हो जाये। स्वीकृत धनराशि का व्यय वित्तीय हस्त पुस्तिका के सुसंगत प्राविधानों तथा समय-समय पर शासन द्वारा निर्गत शासनादेशों के अनुरूप किया जायेगा। प्रश्नगत धनराशि जिस कार्य/मद में स्वीकृत की जा रही है उसका व्यय प्रत्येक दशा में उसी कार्य/मद में किया जायेगा। सामग्री/उपकरणों का क्रय वित्तीय नियमों के अनुसार किया जायेगा।