विवेकानन्द यूथ अवार्ड हेतु प्रस्ताव आमंत्रित

लखनऊ: दिनांक: 14 अगस्त, 2019

 

वित्तीय वर्ष 2019-20 में व्यक्तिगत श्रेणी के अन्तर्गत विवेकानन्द यूथ अवार्ड का प्रारम्भ किया गया है। जिसके अन्तर्गत राज्य स्तर चयनित होने पर एक पदक, एक प्रमाण-पत्र, स्वामी विवेकानन्द की एक प्रतिमा तथा 50,000 रूपये (पचास हजार रूपए) मात्र का पुरस्कार प्रदान किये जाने की व्यवस्था है।

यह जानकारी जिला युवा कल्याण अधिकारी लखनऊ श्री मिथिलेश कुमार सिंह ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि 01 अप्रैल, 2018 से 31 मार्च, 2019 के अन्तर्गत राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यों में अद्वितीय एवं सराहनीय योगदान करने वाले ऐसे युवा जिनकी आयु 15 से 35 वर्ष के मध्य हो (जिसका निर्धारण वर्ष के 01 जनवरी को नामांकन के समय के अनुसार होगा) उन्हे विवेकानन्द यूथ अवार्ड (व्यक्तिगत श्रेणी हेतु) दिये जाने हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये जाते हैं प्रस्ताव 31 अगस्त, 2019 की अपरान्ह 05ः00 बजे तक विकास भवन तृतीय तल, इन्दिरा नगर, लखनऊ में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में प्राप्त किये जायेंगे। आवेदन-पत्र का प्रारूप एवं अन्य विवरण अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त किया जा सकता है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?