आज मंचित होगा सुपर हिट कॉमेडी प्ले “आधा इधर आधा उधर”

थर्ड विंग संस्था की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रहे राजीव नारायण श्रीवास्तव की स्मृति में कैसरबाग के भातखंडे कला मंडपम में शाम 6:30 बजे होगा मंचन


 


लखनऊ, बुधवार 25 सितम्बर।


थर्ड विंग नाट्य संस्था की ओर से सुपर हिट कॉमेडी नाटक “आधा इधर आधा उधर” का मंचन गुरुवार 26 सितम्बर को कैसरबाग के भातखंडे कलामंडपम प्रेक्षागृह में शाम 6:30 बजे किया जाएगा। नंदिता पांडित ने बताया कि यह प्रस्तुति वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रहे राजीव नारायण श्रीवास्तव की स्मृति में की होगी। इस नाटक के निर्देशक पुनीत अस्थान और केशव पंडित हैं।


संस्था की अध्यक्षा सरोज अग्रवाल ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध हास्य रचना द सर्वेंट ऑफ टू मास्टर्स पर आधरित नाटक आधा इधर आधा उधर का मंचन किया जा रहा है। इस नाटक को खासातौर से इटली की कामेदिया देल आर्ते शैली में पेश किया जाएगा। इसमें हास्य व्यंग्य की प्रमुखता रखते हुए फास्ट मूवमेंट, लाउड एक्शन और स्टाइलाइजड एक्टिंग को तरजीह दी जाएगी। इटली के अत्यंत लोकप्रिय नाटककार कार्लो गोल्डीनी ने इसे 1775 में लिखा था पर आज भी यह लोकप्रियता के शिखर पर है। नाटक में घटना-स्थल 20वीं सदी के शुरुआती दौर का लखनऊ रखा गया है।


संस्था की उपाध्यक्ष अंजलि संचान ने बताया कि नाटक में नौकर गुलफाम की केन्द्रीय भूमिका में केशव पंडित अदा कर रहे हैं। इसके साथ ही अशोक सिन्हा, सचिन तुलसी,  नवनीत शुभम, भव्या द्विवेदी, अली ख़ान हरीश बडौला, सूरज जोशी, कनिका बालानी, अकबर अहमद और प्रदीप यादव विभिन्न किरदारों को अदा करेंगे। पल में बदलने वाला मंच सज्जा अन्य आकर्षण बनेगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?