डा0 नवनीत सहगल कल छः दिवसीय ‘‘सिल्क मार्क एक्सपो’’ का करेंगे शुभारम्भ

लखनऊः 17 सितम्बर, 2019

 

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, निर्यात प्रोत्साहन डा0 नवनीत सहगल कल 18 सितम्बर को अपराह्न 04ः00 बजे केन्द्रीय रेशम बोर्ड, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित छः दिवसीय ''सिल्क मार्क एक्सपो'' का शुभारम्भ करेंगे। यह एक्सपो स्थानीय कैसरबाग स्थित ''एक्सपो मार्ट'' निर्यात प्रोत्साहन भवन में लगेगा।

यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी, भारतीय रेशम मार्क संगठन श्री के0एस0 गोपाल ने दी। उन्होंने  बताया कि  ”लखनऊ सिल्क मार्क“ एक्सपो में पूरे देश के विभिन्न सिल्क उत्पादकों के 11 सिल्क क्लस्टरों द्वारा बहुत सारी विविधताओं एवं रंगों के सिल्क उत्पादों का प्रदर्शन किया जायेगा। 

श्री गोपाल ने बताया कि एक्सपो में बुनकरों और कारीगरों द्वारा निर्मित रेशम के विविध उत्पादों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जायेगा। इसमें बुनकरों एवं कारीगरों को अपने उत्पादों के बेचने की सुविधा भी सुलभ रहेगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?