केंद्रीय विद्यालय अलीगंज लखनऊ के शिक्षक सुशील कुमार को विभा का विज्ञान शिक्षक उत्कृष्टता पुरुस्कार


केन्द्रीय विद्यालय अलीगंज लखनऊ में कार्यरत सुशील कुमार प्रवक्ता जीव विज्ञान को विज्ञान भारती कानपूर प्रान्त द्वारा विज्ञान शिक्षक उत्कृष्टता पुरुस्कार से सम्मानित किया गया , कानपूर के जयनारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विकास नगर में आयोजित शानदार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आइआइटी कानपूर के निदेशक व् इसरो के पूर्व वैज्ञानिक प्रो. अभय कारांदिकर , विशिष्ट अतिथि प्रो.आर के. पी सिंह कुलपति शकुंतला देवी विकलांग एवं पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ , श्री ओम शंकर त्रिपाठी अध्यक्ष शैक्षिक प्रकल्प दीन दयाल शोध संस्थान चित्रकूट ,एवं प्रो. सुनील कुमार मिश्र डी ए वी परास्नातक कॉलेज कानपूर ने यह पुरुस्कार श्री सुशील कुमार द्विवेदी को जमीनी स्तर पर विज्ञान संचार,हैंड्स आन एक्टिविटीज द्वारा विज्ञान के सरलीकरण के साथ साथ लोकप्रिय व्याख्यानों द्वारा विज्ञान के लोकप्रियकरण करने के क्षेत्र में यह प्रतिष्ठित पुरुस्कार प्रदान किया I
श्री सुशील कुमार द्विवेदी वर्तमान में केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षक के आलावा विद्यार्थी विज्ञान मंथन के प्रदेश कोऑर्डिनेटर , एन सी आर टी के अंतर्गत राष्ट्रीय अविष्कार अभियान में बायोटेक्नोलॉजी संसाधक , भारत की सबसे प्राचीन विज्ञान अकादमी नासी में विज्ञान संसाधक , भारत सरकार की स्कूली बच्चों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतिभा खोज परीक्षाओं के स्थानीय समन्वयक ,उत्तर प्रदेश इको टूरिज्म के ब्रांड ब्रांडआमबेसदर प्रख्यात पर्यावरणविद श्री माइक पाण्डेय के अर्थ मैटर्स फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के
प्रदेश समन्वयक भी हैं I 2017 में सुशील कुमार द्विवेदी को राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी भारत का राष्ट्रीय उत्कृष्ट विज्ञान शिक्षक पुरुस्कार भी विज्ञान और प्रद्योगिकी विभाग द्वारा प्रदान किया जा चूका है


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?