एमिटी इंटरनेशनल स्कूल वृंदावन योजना में आयोजित हुआ गरबा नाइट
लखनऊ, नवरात्रि, दशहरा एवं दीपावली के त्योहारों की खुशी में चार चांद लगाने के लिए एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, वृंदावन योजना परिसर में गरबा नाइट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोग देर रात तक गरबा गीतों एवं हिट फिल्मी गीतों पर गरबा करते नजर आए। कार्यक्रम में मिसेस लखनऊ 2019 और मिसेस अर्थ 2019 की उपविजेता अर्पिता भट्टाचार्या अग्रवाल सहित विद्यार्थियों के परिजन, स्कूल के षिक्षकगण एवं विद्यार्थी आदि शामिल हुए।
हजारों वॉट के संगीत के बीच जमकर थिरकते लोगों ने गरबा किया। कार्यक्रम की शुरुआत धमाकेदार डांडिया के गीतों से जिसमें सभी ने एक दूसरे साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बाद हुई। ढोली तारो ढोल बाजे ढोल बाजे, राधा कैसे न जले, छोगाड़ा थारा, डिस्को डांडिया, केसरियो रंग, ओ रे गोरी आदि गीतों की धुन पर लोगों ने जमकर गरबा खेला।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अर्पिता भट्टाचार्या ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमें समाज से जोड़ने में शानदार भूमिका निभाते हैं, इनका आयोजन होना समाज के लिए अच्छा है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए एमिटी इंटरनेशनल स्कूल वृंदावन योजना परिसर की प्रधानाचार्या साक्षी गौतम मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थियों के समग्र विकास और उन्हें देश के बेहतरीन नागरिक के बतौर निखारने में इस तरह के कार्यक्रमों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल इस दिशा में निरंतर प्रयत्नषील रहा है ताकि विद्यार्थियों में ज्ञान के साथ ही कला और संस्कृति का भी बीजारोपड़ होता रहे।