कांग्रेस पार्टी भाजपा के विकल्प के रूप में उभरी है

लखनऊ 25 अक्टूबर।
उ0प्र0 कांग्रेस मुख्यालय में आज आयोजित प्रेस वार्ता में वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद श्री प्रमोद तिवारी जी ने सर्वप्रथम धनतेरस एवं दीपावली के पावन पर्व पर कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू एवं प्रदेश के सभी कांग्रेसजनों की ओर से प्रदेशवासियों एवं मीडिया जगत को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
प्रेसवार्ता में श्री तिवारी ने कहा कि बीजेपी के झूठ और धोखे के साम्राज्य का तेजी से पतन शुरू हो चुका है। देश और प्रदेश की जनता का भाजपा और उसकी सरकार पर विश्वास समाप्ति की ओर तीव्र गति से अग्रसर है। अभी सम्पन्न हुए देश के उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम सभी क्षेत्रों के 18 राज्यों के 53 उपचुनाव में भाजपा की महज 15 सीटों पर जीत एवं उसके दुगुने से भी ज्यादा 38 सीटों पर हार, साथ ही साथ हरियाणा एवं महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में सीटों की संख्या एवं मत प्रतिशत में हुई भारी गिरावट साबित करता है कि भारतीय जनता पार्टी का पतन हो रहा है और ज्यादातर राज्यों में कांग्रेस पार्टी भाजपा के विकल्प के रूप में उभरी है। कांग्रेस की सीटों की संख्या एवं मत प्रतिशत में व्यापक इजाफा साबित करता है कि कांग्रेस जनता की पहली पसन्द बनकर जनता का भरोसा जीतने में सफल हुई है। यह नतीजे कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार उठाये जाने वाले जनहित के मुद्दों और पीड़ित, शोषित, वंचित जनता के लिए सड़क पर उतरकर सत्ता के खिलाफ संघर्ष के कारण ही संभव हुआ है।
श्री तिवारी ने कहा कि उ0प्र0 के उपचुनावों में जहां कांग्रेस पार्टी का मत प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में लगभग दो गुना बढ़ा है वहीं भाजपा का मत प्रतिशत लोकसभा चुनाव 2019 की तुलना में 13.92 प्रतिशत घटा है। बहुजन समाज पार्टी का लेाकसभा चुनाव 2019 एवं विधानसभा चुनाव 2017 की तुलना में वोट प्रतिशत क्रमशः 2.24 एवं 5.18 प्रतिशत घटा है। उन्होने कहा कि उ0प्र0 की जनता ने  सपा, बसपा और भाजपा की तुलना में कांग्रेस पार्टी के प्रति अधिक भरोसा व्यक्त किया है।
श्री तिवारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा की दादरी, सिरसा, रेवाड़ी एवं गोहाना विधानसभाओं में अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं की थीं किन्तु इन चारों विधानसभाओं में उनके प्रत्याशी बुरी तरह पराजित हुए और क्रमशः निर्दलीय, हरियाणा लोक हित पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की। इतना ही नहीं महाराष्ट्र के परली, साकली एवं अकोला आदि विधानसभाओं में श्री मोदी एवं गृहमंत्री श्री अमित शाह ने जनसभाएं की थीं इसके बावजूद भाजपा के प्रत्याशी बुरी तरह पराजित हुए और क्रमशः एनसीपी एवं कांग्रेस के प्रत्याशी विजयी हुए।  
श्री तिवारी ने पत्रकारवार्ता में कहा कि उ0प्र0 में कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से घबराई योगी सरकार ने गंगोह विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के लगातार 27वें राउण्ड तक भारी बढ़त के बाद स्थानीय प्रशासन के माध्यम से जबरन सभी काउंटिंग एजेंट, कैंडीडेट एवं मीडियाकर्मियों को हटाकर चुनाव परिणाम में धांधली कर अपने प्रत्याशी को जितवा दिया। इस धांधली के विरूद्ध कांग्रेस नेता श्री इमरान मसूद के नेतृत्व में वहां पर धरना-प्रदर्शन हुआ तथा कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी कल ही श्री सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव प्रशासनिक प्रभारी के नेतृत्व में मुख्य चुनाव आयुक्त, उ0प्र0 से मुलाकात कर लिखित आपत्ति दर्ज कराई थी। मुख्य चुनाव आयुक्त उ0प्र0 ने निष्पक्ष जांच एवं कार्यवाही का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस संदर्भ में केन्द्रीय निर्वाचन आयोग से भी मुलाकात करेगा तथा सभी संवैधानिक विकल्पों पर विचार-विमर्श एवं कानूनी राय मशविरा की जा रही है जो भी रणनीति तय होगी उसे करेंगे। श्री तिवारी ने कहा कि गंगोह में हुई धांधली पर कांग्रेस महासचिव मा0 श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने भी योगी सरकार में उक्त अराजकता एवं तानाशाही पर ट्वीट कर अपना आक्रोश व्यक्त किया था। श्री तिवारी ने अंत में कहा कि ''भाजपा का पतन शुरू हो चुका है और कांग्रेस के आगमन का द्वार खुल गया है, भाजपा का जाना पूरी तरह तय हो गया है तथा निश्चित तौर पर आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में श्रीमती प्रियंका गांधी जी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में कांग्रेस उ0प्र0 में सरकार बनायेगी।'' प्रेसवार्ता में उ0प्र0 कांग्रेस के सचिव श्री शहनवाज आलम मौजूद रहे।  


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?