रूरल बैकयार्ड योजना में सूकर पालन हेतु 15.87 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत

दिनांक: 22 अक्टूबर, 2019

 

उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय पशु प्रबन्धन कार्यक्रम के अन्तर्गत रूरल बैकयार्ड योजना में सूकर पालन हेतु 15.87 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। यह धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए स्वीकृत की गई है। यह योजना 60 प्रतिशत केन्द्र पोषित तथा 40 प्रतिश राज्य पोषित है।

पशुधन विभाग द्वारा इस सम्बंध में शासनादेश जारी करते हुए योजना के उचित क्रियान्वयन हेतु पशुधन विभाग के निदेशक, प्रशासन एवं विकास, को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि स्वीकृत धनराशि के व्यय में भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित गाईडलाइन्स का पूर्ण अनुपालन किया जाये।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?