“कल्याण समिति”,इंदिरा नगरद्वारा “दीपावली उत्सव” का आयोजन में किया गया।"यूथ हास्टल एशो०आफ इंडिया" की शान-ए-अवध इकाईएवं “सारेगामापास्टार्स”के कलाकारों नेशाम को खुशनुमा बनाते हुये मनोरंजक परफॉर्मेंस प्रस्तुत की।कायँक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्रीमती संयुक्ता भाटिया, मेयर लखनऊ उपस्थित हुई। जिनका पुष्प गुच्छ से स्वागत समिति के एस॰ के॰ त्यागीसचिवने किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि हमें शुभ-सुरक्षित दीपावली मनाना चाहिए।ये सुनिश्चित करें कि आपके कारण किसी तकलीफ न पहुंचे और पशु-पंक्षी भी सुरक्षित रहे,प्रदूषण न फैले। दीपोत्सव के रूप में मनाये आपस में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनायें रखें। कार्यक्रम में ड्राइंग प्रतियोगिता,निबंध प्रतियोगिता,कुकिंग प्रतियोगिता,स्टैचू गेम,म्यूजिकल चेयर, महिलाओं-पुरुषों और बच्चोंके लिए हाउजी, डांडिया-डांस का आयोजन विशेषतौर पर महिलाओं के लिए किया गया। सारेगामापा के कलाकारों ने रंगारंग म्यूजिकल व डाँस नाइट का प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया।कायँक्रम की शुरुवात में अंशिका त्यागीने बेहतरीन डांसअपनी विशेष परफॉर्मेंस दी। अरशद जी ने "दीवाना मुझको लोग कहें", आशुतोष सिंह ने "मुझे इशक हैं तुहीसे", डॉ॰रेनू जैन ने "ऐ दिल मुझे बता दे",शयाम भरद्वाज ने "फूलों के रंग से", अमिताभ सिन्हा ने "हाल कया हैं दिलों का न पूछो समन",डा० रवि सिंह ने “दिल मे हो तुम आखों मे तुम”,सुनाकरसबको झूमने पर मजबूर कर दिया।इकाई अध्यक्ष गोपेन्द्र वमाँऔर डॉ रेनू जैनने“क्या खूब लगती हो” सुनाया एवं युवा गायक रीतिका शमाँ ने "ओम नम: शिवायः" सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।अमित अरोड़ा ने डांसिंग मेलोडीसॉन्गपर सबको नचाया।इकाई के सचिव पंकज श्रीवास्तवने कहा सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी को इस दिवाली में पटाखे ना छोड़कर, दीपों से घर और आसपास को सजाना चाहिए और उत्साह के साथ दीपावली मनाए।इस अवसर परचंद्र भूषण अग्रवालजनसंपर्क अधिकारी,इकाई चेयरमैन एस॰एन॰लाल,निशी त्यागी,सतीश ददेला,प्रीती वर्मा,वर्तीका का विशेष सहयोग रहा।कायँक्रम के अंत में परीक्षा में अधिक अंक से उतीर्ण हुये छात्र-छात्राओं और आयोजित हुई प्रतियोगिता के विनर को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के समापन का विशेष आकर्षण ग्रीन आतिशबाजी थी।कल्याण समिति इंदिरानगरकार्यकारिणी की विमला पंजवानी, बेला खन्ना,अनिता गगँ,ज्योति अग्रवाल सहित अन्य का विशेष सहयोग रहा।