शार्ट फ़िल्म के माध्यम से युवा बालिकाओं को सही निर्णय करने की हिम्मत देने की होगी कोशिश


लखनऊ। आज के दौर में युवा वर्ग (खास तौर पर बालिकाएं) बहुत जल्दी प्यार-मोहब्बत के चक्कर में पड़कर अक्सर गलत कदम उठा लेते हैं। कैरियर बनाने की उम्र में ये सभी भाव शिक्षा के ग्रोथ को भी रोकने लगते है। कई युवा लड़कियां नासमझी में घर से भागने तक का फैसला ले लेतीं है,जो आगे चलकर उन्हें काफी तकलीफ देता है ।
इसी बेहद गंभीर विषय को लेकर अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन एवं सीo टीo सीo एसo परिवार द्वारा शार्ट फ़िल्म के माध्यम से आज के युवा वर्ग को जागरूक करने का अभियान स्कूलों एवं कालेजों में में प्रारंभ किया जा रहा है । इसमें शार्ट फ़िल्म के  माध्यम से युवा बालिकाओं को  सही दिशा और दशा समझाने के साथ साथ  मोटिवेशनल वक्ताओं द्वारा भी उन्हें सही व गलत का निर्णय लेने के बारे में समझाया जाएगा । जागरूकता के इस कार्यक्रम में राजधानी के शहरी एवं ग्रामीण विद्यालय में यह अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान में मुख्य रूप से   कक्षा 8वी से लेकर 12वी एवं स्नातक तक के लिए यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। साथ ही इसमे बालिकाओं को साइबर सुरक्षा के टिप्स भी दिए जाएंगे। गौरतलब है कि सोशल मीडिया के अपराध भी तेजी से बढ़ रहे है उसी बिंदु को ध्यान में रखकर अंजली प्रोडक्शन्स एवं सिटीसीएस फैमिली यह अभियान चलाएगी।
इसमे मुख्य रूप से मनोज कुमार,निधि श्रीवास्तव, रचना कपूर,बृजेन्द्र बहादुर मौर्य एवं अंजली पांडेय रहेंगे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?