श्रीमती आगरा 2019 में दिखा महिलाओ का टेलेंट 


 

आगरा : कोठी मीना बाजार मैदान में लगे आगरा महोत्सव के नौवे दिन मेले में आये लोगो ने जमकर खरीदारी की | मेले में शनिवार को सर्वाधिक खरीदारों की भीड़ दर्ज की गयी | भीड़ को देख कर दुकानदारों के चेहरे पर ख़ुशी साफ़ दिख रही थी | वही, महोत्सव के मुक्ताकाशी मंच पर दो सत्रों में आयोजित हुए कार्यक्रमों में पहले सत्र में बैंड व ड्रम की प्रस्तुति हुई तो दूसरे सत्र में आईआईएफटी द्वारा श्रीमती आगरा 2019 फैशन शो का आयोजन हुआ | कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महापौर नवीन जैन, विधायक योगेंद्र उपाध्याय तथा विशिष्ठ अतिथि नीलू धाकरे, प्रीति उपाध्याय, पार्षद विवेक तौमर, संजय राय, अनिल चौधरी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रवज्जलित कर किया | 

 

वरिष्ठ वादक भीम सेन शिरोमणि के निर्देशन में उनके शिष्य आदित्य जैन, आश्रय जैन तथा रियांस जैन द्वारा बैंड की अद्भुत प्रस्तुति दी गयी | उन्होंने तीन ड्रम एक साथ बजा कर आगरा महोत्सव के मंच पर इतिहास रचा | आयोजन समिति द्वारा भीमसेन शिरोमणि का मंच से माला व प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया | आईआईएफटी संस्थान की ओर से आयोजित श्रीमती आगरा फैशन शो में गृहणियों ने मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया | फैशन शो का निर्णायक जीनत जीशान, सारा मून, शालिनी केम ने किया | विनीत बबानिया व यशोदा शर्मा द्वारा निर्देशित श्रीमती आगरा फैशन शो की थीम ब्यूटी विथ ब्रेन रही | पहले राउंड में दुल्हन के लिबास वाला लहंगा पहन कर प्रतिभागी मंच पर उतरी तो दूसरे राउंड में वेस्टर्न लुक में गाउन पहन कर आयी | रेम्प पर निर्णयको का बेबाकी से प्रतिभागियों ने जबाब दिया | रेम्प पर  प्रियंका, मिनी, रंजना, ज्योति, राधा, रश्मि, नूतन, मोना, स्वेता, रमा ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया | फैशन शो में मीनल व महेश का विशेष सहयोग रहा तो गायक मोहमद रहिस ने कार्यक्रम में अपने गीतों से मेले का समां बांध दिया | 

 

मेला समन्वयक मनीष अग्रवाल ने बताया कि मेले के अंतिम दिन की पूर्व संध्या पर विशेष आकर्षण रहे सूरत के यादराम के मिटटी के पानी की बोतल, सुराई व टेरामेटा से बने घर के उत्पाद, इंदौर के रेयान का सोफा कम बेड, भरतपुर के चौ० मोहन सिंह की दरिया व चादर, शिवाय की हाथ से बनी अगरबत्ती, रियान की क्रॉकरी, इलेक्ट्रिक बाइक आदि मेले में विशेष आकर्षण का केंद्र रहा | इस अवसर पर प्रमुख रूप से अमित सूरी, अनुज परमार, राम शर्मा, मुनेंद्र सिंह, अमित यादव, मिडिया प्रभारी विमल कुमार आदि मौजूद रहे | 

 

आगरा महोत्सव का अंतिम दिन आज 

आयोजन समिति ने बताया कि अंतिम दिन मेला दोपहर 2 बजे से रात्रि 11 बजे तक लगा रहेगा | मेले के समापन पर राज्यमंत्री चौ० उदयभान सिंह, आईआईए के सचिव अमर मित्तल, लधु उद्योग भारती के दीपक अग्रवाल, देवेंद्र सिंह, राजीव बंसल, सुनील सिंघल, नेशनल चेंबर के श्रीकृष्ण गोयल द्वारा स्टाल धारको व मेले में सहयोगी रही संस्थाओ का सम्मान किया जायेगा |  

 

आगरा महोत्सव में आज 

सांस्कृतिक कार्यक्रम में मथुरा से आये गुरु शंकरपुरी महाराज व बटुका गिरी के भजनो का रसपान मंच से आगरा महोत्सव में लोग करेंगे | समाजसेवी संस्थाओ व स्टाल धारको को प्रशस्त्रि पत्र दे कर सम्मानित किया जायेगा | 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?