उ0प्र0 की दो जिला पंचायत, चार क्षेत्र पंचायतों तथा 30 ग्राम पंचायतों को दीन दयाल उपाध्यय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार व एक ग्राम पंचायत को नानाजी देशमुख गौरव ग्राम सभा पुरस्कार से सम्मानित किया गया-डाॅ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी


लखनऊ, 23 अक्टूबर, 2019
निदेशक पंचायतीराज डाॅ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि आज राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान केन्द्र पूसा नई दिल्ली में राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2019 हेतु पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण विकास कृषि एवं कृषक कल्याण एवं पंचायतीराज मंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी ने की।निदेशक पंचायतीराज ने बताया कि ग्रामीण विकास कृषि एवं कृषक कल्याण एवं पंचायतीराज मंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी द्वारा उ0प्र0 की दो जिला पंचायत मुजफ्फरनगर एवं औरैया, चार क्षेत्र पंचायतों में नूरपुर, पत्थरदेव, नोझिल व डब्रौल तथा 30 ग्राम पंचायतों को दीन दयाल उपाध्यय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार व एक ग्राम पंचायत को नानाजी देशमुख गौरव ग्राम सभा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। निदेशक पंचायतीराज ने बताया कि इन पंचायतों द्वारा वर्ष 2017-18 में पंचायत के विभिन्न कार्यों में अच्छा प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया है। निदेशक पंचायतीराज ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न प्रदेशों से आये 246 पंचायतों के अवाॅर्डी प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न प्रदेशों के डेलीगेट्स, सचिव पंचायतीराज मंत्रालय श्री अमरजीत सिन्हा तथा विभिन्न प्रदेशों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।  


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?