14 दिसम्बर, 2019 को नई दिल्ली में आयोजित ‘‘भारत बचाओ महारैली’’


लखनऊ 20 नवम्बर।  
देश में भाजपा सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या, विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दमन, आर्थिक लूट, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, मंहगाई, किसानों पर हो रहे लगातार अत्याचार आदि मुद्दोें को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के आवाहन पर आगामी 14 दिसम्बर, 2019 को नई दिल्ली में आयोजित ''भारत बचाओ महारैली'' में उत्तर प्रदेश से लाखों की संख्या में महारैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की बैठक आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि वरिष्ठ नेतागण अपने-अपने जनपदों में जिला एवं शहर इकाइयों के साथ, जिला, ब्लाक, वार्ड स्तर पर ''भारत बचाओ महारैली'' के व्यापक प्रचार-प्रसार और भारी संख्या में आम जन को दिल्ली पहुंचने के लिए व्यापक जनसम्पर्क व नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से केन्द्र सरकार के साथ-साथ प्रदेश की भाजपा सरकार के  कुशासन में आर्थिक लूट, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, मंहगाई, किसानों की समस्या को लेकर जन-जागरण करेंगे और भारत बचाओ महारैली में पहुंचने के लिए आवाहन करेंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद श्री प्रमोद तिवारी, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 श्री जुबेर खान एवं श्री सचिन नाईक, विधायक श्रीमती आराधना मिश्रा 'मोना', पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री रामलाल राही, पूर्व सांसदगण श्री जफर अली नकवी, श्री राजाराम पाल, श्री आर0के0 चैधरी, श्रीमती ओमवती देवी, श्री ए0पी0 गौतम, मो0 मुकीम,  एवं पूर्व सांसद श्री राकेश सचान, पूर्व मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व मंत्री श्री ओ0पी0 सिंह, पूर्व मंत्री श्री राजकिशोर सिंह, पूर्व विधायकगण श्री प्रदीप माथुर, श्री ललितेशपति त्रिपाठी, पूर्व विधायक श्री भगवती प्रसाद चैधरी, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ला, पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, पूर्व विधायक श्री ईश्वर चन्द्र शुक्ल, पूर्व विधायक श्री बंशी पहाड़िया, पूर्व विधायक श्री रामसिंह पटेल,  डा0 मो0 यूसुफ कुरैशी, पं0 जय नारायण शर्मा, मेजर जे0पी0 सिंह, श्री राम जियावन, श्री दामोदर शर्मा, श्रीमती कमला साहनी, श्री मंगल देव सिंह, श्री आनन्द सिंह,  श्री शिरोमणि  आदि सैंकड़ों की संख्या में पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक एवं विगत विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रहे वरिष्ठ नेतागण भी शामिल रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?