अमेठी में ‘गदर’


भोजपुरी सिनेमा के दमदार निर्माता के रूप में चर्चित भूपेन्द्र विजय सिंह ने एक और दमदारी दिखाई है। दमदारी के बल पर सुर्खियों में रहने वाले अमेठी में इन दिनों उनकी एक और दमदार सबसे बड़ी भोजपुरी फिल्म 'गदर' फिल्म के निर्माता भूपेन्द्र विजय सिंह के फार्म हाउस में इस फिल्म की शुटिंग शुरू की गयी । फिल्म के शुभ मुर्हूत  में जिले के दमदार विधायक राकेेष प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाॅक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य डा0 कल्लू व दाउद परवेज के अलावा राजनीति जगत के कई और दिग्गज तथा पुलिस विभाग के एसआई प्रवीण सिंह, मुंषी राजबहादुर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे । भाड़ी जनसैलाब उमड़ पड़ा, जाहिर सी बात है कि साल की सबसे बड़ी और चर्चित फिल्म गदर की शूटिंग को भला कौन मिस करना चाहेगा । इस भोजपुरी फिल्म में सुपर स्टार पवन सिंह, नेहासिंह, मोनालिसा, प्रिया शर्मा, सीमा सिंह और उमेष सिंह व राजू सिंह माही की खलनायकी दर्षकों खूब डराएगी । तो वहीं प्यारेलाल यादव के गीत लोगों को झूमने को मजबूर कर देगा । जबरदस्त एक्सन से भरी फिल्म गदर को लेकर चर्चा है कि भोजपुरी फिल्म गदर, हिन्दी गदर फिल्म सन्नी भाई को कहीं पिछाड़ न दें । फिरहाल भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह और निर्माता भूपेन्द्र विजय सिंह काफी उत्साह में हैं वे कहते हैं कि इस फिल्म गदर से और पुरानी गदर से कोई मतलब नहीं हमारी कहानी बहुत अलग है । निर्देषक रमाकान्त प्रसाद काफी उत्साह में हैं वे कहते हैं निष्चित ही यह फिल्म दर्षकों को खूब लुभायेगी । 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,