अंजलि मिस फ्रेशर और निखिल मिस्टर फ्रेशर बने


आगरा : सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पेशकश और उत्साह व उमंग के साथ जूनियर्स का स्वागत। कुछ ऐसा ही नजारा नजर आया फतेहाबाद रोड स्थित शांति मांगलिक स्कूल ऑफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल की फ्रेशर्स पार्टी का। एक ओर जहां पंजाबी फ्यूजन का तड़का तो वहीं 'मैं बरसाने की छोरी' गाने पर ब्रज की मिठास भी थी। जूनियर व सीनियर ने मिलकर खूब धमाल करने के साथ अपने अनुभवों को भी सांझा किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष मुख्यातिथि चेयरमैन सतीश मांगलिक, वाइस चेयरमैन डॉ० सुरेश गोयल, संयुक्त सचिव विवेक मांगलिक एवं डॉ० आर० मिनोचा ने दीप प्रवज्जलित कर किया।


मुख्यातिथि चेयरमैन सतीश मांगलिक ने अपने सम्बोधन में कहा कि नर्सिंग वह जरिया है जो हमें नेक काम का मौका देता है। हर व्यक्ति को यह दायित्व निभाने का मौका नहीं मिलता | सात कोर्स (डिप्लोमा इन जीएनएम, डिप्लोमा इन एएनएम, डिप्लोमा इन ओटी टैक्नीशियन, डिप्लोमा इन इमरजेंसी एंड ट्रोमा केयर टैक्नीशियन, डिप्लोमा इन फिजियोथैरपी, डिप्लोमा इन ऑप्टोमैट्री, डिप्लोमा इन कार्डियोलॉजी) के विद्यार्थियों जमकर धमाल मचाया। विद्यार्थियों ने आज किथे चल दी है मोरनी बनके..., मेरी नींदे है ख़राब तेरे संग मेरे यार.., चुंदरी जयपुर से मंगवाई... आदि गानों पर डांस प्रस्तुत किया।

 

अंजलि मिस फ्रेशर तो निखिल बने मिस्टर फ्रेशर 

मिस फ्रेशर का ख़िताब अंजलि पाठक और मिस्टर फ्रेशर ख़िताब निखिल दिवाकर को दिया गया | प्रधानाचार्य धर्मेंद्र शर्मा ने सभी अतिथियों व विद्यार्थियों का स्वागत किया। मंच सञ्चालन रितिका, अतीक तथा अमित ने किया | इस अवसर पर मुख्य रूप से अमित कुमार शर्मा, संदीप कुमार, राजकुमार चौधरी, करन, राजेश मित्तल, लोकेन्द्र पाठक, जितेंद्र कटारा, डॉ० रश्मि मिश्रा, नरेश चन्द, सुरेंद्र सिंह, सुनीता आदि मौजूद रहे |

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?