भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों एवं व्यापक मंदी के चलते प्रदेश में ढहती अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी, किसानों पर हो रहे अत्याचार जैसी ज्वलन्त समस्याओं को लेकर पूर्व घोषित 5 से 15 नवम्बर तक चलाये जाने वाले आन्दोलन

लखनऊ 07 नवम्बर।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों एवं व्यापक मंदी के चलते प्रदेश में ढहती अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी, किसानों पर हो रहे अत्याचार जैसी ज्वलन्त समस्याओं को लेकर पूर्व घोषित 5 से 15 नवम्बर तक चलाये जाने वाले आन्दोलन के क्रम में आज तीसरे दिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा, ब्लाकों, तहसीलों, कचेहरियों एवं स्कूलों में पर्चा वितरित कर व्यापक जनसम्पर्क करते हुए केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकारों की जनविरोधी नीतियों के बारे में लोगों के बीच जन-जागरण किया गया।
राजधानी लखनऊ में उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के 5 से 15 नवम्बर तक चलाये जाने वाले आन्दोलन के आब्जर्वर एवं पूर्व सांसद श्री जे0पी0 अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं लखनऊ प्रभारी श्री रमेश कुमार शुक्ल तथा पूर्व सांसद श्री राकेश सचान की उपस्थिति में लखनऊ विश्वविद्यालय में एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष श्री अभिषेक मिश्रा 'आशू' के नेतृत्व में पर्चा वितरण किया गया। जिसमें अन्य प्रमुख लोगों में श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी, श्री पंकज तिवारी, श्री संजय सिंह, श्री विशाल राजपूत, श्री आशीष दीक्षित, श्री नीरज तिवारी, श्री मनोज तिवारी, श्री शैलेश शुक्ला आदि भारी संख्या में कंाग्रेस शामिल रहे। माल बाजार में व्यापारियों, दुकानदारों एवं आम जनता को श्री जे0पी0 अग्रवाल एवं श्री रमेश कुमार शुक्ला की मौजूदगी में कांग्रेसजनों द्वारा पर्चा वितरण किया गया।
इसके अलावा श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी के नेतृत्व में पुराने लखनऊ के इलाकों सराय माली खां, चैपटिया, संदोहन देवी मंदिर के पास स्थित विद्यालय में पर्चा वितरण कर जन-जागरण किया गया। जिसमें मो0 हारून पूर्व पार्षद प्रत्याशी, श्री जीवन लाल श्रीवास्तव, श्री आशीष दीक्षित, श्रीमती मंजू खरे, श्री शीलू जायसवाल, मो0 इसरार, मो0 वसीम, मो0 फराज, मो0 शहजाद, मो0 शानू आदि शामिल रहे। हजरतगंज, बाजार, प्रिन्स मार्केट एवं जनपथ मार्केट में पूर्व पाषद श्री प्रदीप कनौजिया के नेतृत्व में पर्चा वितरण किया गया जिसमें रमेश मिश्र, डा0 मंजू दीक्षित, अयूब सिद्दीकी, गगन कनौजिया, अनिल कमल, सनी कनौजिया, आदि शामिल रहे।
नरही में प्रदेश कांग्रेस अनु0जाति विभाग की संयोजक श्रीमती सिद्धि श्री के नेतृत्व में पर्चा वितरण किया गया।  
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने बताया कि आज प्रदेश के सभी जनपदों में ब्लाक, तहसील, कचेहरी एवं कालेजों में जिला एवं शहर इकाइयों के अध्यक्षेां, प्रमुख कांग्रेसजनों, फ्रन्टल संगठनों युवा कंाग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस एवं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पर्चा वितरण कर व्यापक जनसम्पर्क एवं जन-जागरण किया गया।
लखनऊ में कांग्रेसजनों द्वारा वितरित किया जाने वाला पर्चा संलग्न है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,