चार चिकित्साधिकारियों को एम0सी0एच0 विंग तिलोई अमेठी में तैनात किया गया

लखनऊ: दिनांक 08 नवम्बर, 2019

 

पी0एम0एच0सी0 संवर्ग के चार चिकित्साधिकारियों को समायोजित करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्मित 200 शैय्या वाले एम0सी0एच0 विंग तिलोई अमेठी पर तैनात किया गया है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अनुभाग-2 से जानकारी दी गयी है कि जनपद अमेठी में तिलोई स्थित इस एमसीएच विंग में अधीक्षक मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी के निश्चेतक डा0 मो0 आजम खान, को मुख्य चिकित्सा अधीन पद पर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेटुआ अमेठी के स्त्रीरोग विशेषज्ञ  डा0 विजय कुमार को स्त्रीरोग विशेषज्ञ पद पर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जगदीशपुर अमेठी के निश्चेतक डा0 सैय्यद मो0 कुरैशी को निश्चेतक पद पर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलोई अमेठी के बालरोग विशेषज्ञ डा0 शिवनन्दन शुक्ला को बालरोग विशेषज्ञ के पद पर समायोजित करते हुए तैनात किया गया है।   

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,