गोपालराम गहमरी की पुस्तक लोकार्पित

राँची में प्रभात प्रकाशन के सभागार में श्री संजय कृष्ण द्वारा संपादित एवं प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक 'गोपालराम गहमरी की जासूसी कहानियाँ' का लोकार्पण संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री बलबीर दत्त ने कहा कि भूली-बिसरी पुस्तकों को फिर से प्रकाशन करना बेहतर काम है। नई युवा पीढ़ी को इससे नई जानकारियाँ मिलेंगीसर्वश्री अशोक प्रियदर्शी, पंकज मित्र, अरुण कुमार और पी.के. झा ने भी अपने विचार रखे। संचालन श्री हरेंद्र सिन्हा ने किया


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?