जैन विद्या शोध संस्थान लखनऊ को 20.75 लाख रु0 स्वीकृत
लखनऊ 27 नवम्बर, 2019
उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में जैन विद्या शोध संस्थान, लखनऊ को 20.75 लाख रु0 की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
विभाग द्वारा जारी शासनादेश में निर्देश दिया गया है कि स्वीकृत धनराशि के सम्बंध में वित्त विभाग के मितव्ययिता सम्बंधी आदेशों तथा व्यय पर नियंत्रण के सम्बंध में निर्गत शासनादेश का भी अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। यह भी निर्देश दिया गया है कि समय-समय पर जारी शासनादेशों में दिये गये निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।