जनपद वाराणसी में पर्यटक पुलिस थाना की स्थापना
मंत्रिपरिषद ने पर्यटक पुलिस थाना की स्थापना के लिए ग्राम गंज परगना शिवपुर तहसील सदर जनपद वाराणसी में पर्यटन विभाग के स्वामित्व वाले लगभग 2 एकड़ भूखण्ड में निर्मित कुल 750 वर्गमीटर कवर्ड एरिया की बिल्डिंग में से 100 वर्गमीटर कवर्ड एरिया पर्यटक सूचना केन्द्र हेतु छोड़ते हुए, 650 वर्गमीटर कवर्ड एरिया गृह विभाग के पक्ष में भौमिक स्वत्वाधिकार सहित (ूपजी जपजसम व िसंदक) निःशुल्क हस्तान्तरित किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणा के सन्दर्भ में यह निर्णय लिया गया है। पर्यटक पुलिस थाना स्थापित होने से जनसामान्य/पर्यटकों को और अधिक सुरक्षा प्राप्त हो सकेगी।