जोखिम प्रबन्धन एवं पशुधन बीमा योजना हेतु 595.89 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत
लखनऊः 01.11.2019
उत्तर प्रदेश सरकार ने केन्द्र प्रयोजित ''जोखिम प्रबन्धन एवं पशुधन बीमा योजना'' हेतु भारत सरकार द्वारा अवमुक्त केन्द्रांश में राज्यांश की धनराशि सम्मिलित करते हुए 595.89 लाख रूपये की धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों एवं किसानों को उनके पशुओं की मृत्यु की दशा में होने वाली क्षति के सापेक्ष पशुधन बीमा के माध्यम से आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है।
शासन द्वारा इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी करते हुए योजना के उचित क्रियान्वयन हेतु निदेशक, प्रशासन एवं विकास पशुपालन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।