कल से 17 नवम्बर तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘‘12वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया‘‘ सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सम्मेलन का करेंगे शुभारम्भ तीन दिनांे तक चलने वाले इस सम्मेलन के दौरान विभिन्न सेशन भी होंगे आयोजित
लखनऊ: दिनांक: 14 नवम्बर, 2019
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्थानीय इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कल से 17 नवम्बर तक तीन दिवसीय ''12 वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया'' (यू0एम0आई0) सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सम्मेलन का शुभारम्भ करेंगे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के आवास एवं शहरी नियोजन (राज्यमंत्री) श्री गिरीश चन्द्र यादव भी मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम ''सुगम्य एवं रहने योग्य शहर'' विषय पर होगा। तीन दिनांे तक चलने वाले इस सम्मेलन के दौरान विभिन्न सेशन भी आयोजित होंगे।
यह जानकारी प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन श्री दीपक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि पहले दिन 15 नवम्बर को पूर्वाह्न 11ः15 बजे शुभारम्भ कार्यक्रम होगा। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया जायेगा। अपराह्न 02ः45 बजे से 04ः45 बजे तक पब्लिक ट्रांस्पोर्ट फार आल पर आधारित काॅनक्लेव का आयोजन किया जायेगा। इसमें सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन मंत्रालय भारत सरकार श्री दुर्गाशंकर मिश्र, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश श्री राजेन्द्र तिवारी, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रसंना पर्पल श्री प्रसन्ना पटवर्धन, माहा मेट्रो रेल कारपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री ब्रजेश दीक्षित तथा यूलू बाइक्स के को-फाउन्डर एवं प्रेसीडेंट श्री आर0के0मिश्रा अपने विचार व्यक्त करेंगे।
प्रमुख सचिव ने बताया कि सायं 05ः00 से प्रतिष्ठिान के मून हाल मंे आयोजित पैनेल डिस्कशन वाक द टाक आॅन वाकाविलिटी पाॅलिसी पर चर्चा होगी। साथ ही इसी दौरान आयोजित दूसरे सेशन में ''प्राब्लम फार स्माल एण्ड मीडियम टाउंस एण्ड इन्ट्रोडक्शन आॅफ पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर विषयज्ञ अपनी राय रखेंगे। इस दौरान विभिन्न विषयों पर आधारित राउण्ड टेबिल का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमें इम्पैक्ट आफ शेयर्ड मोबिलिटी आॅन पब्लिक ट्रांस्पोर्ट, मेट्रो, मेट्रो लाइट एण्ड मेट्रो नियो, रोडमैप फाॅर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी तथा मैनुअल फार डेवलपिंग फंक्शनल स्पेसीफिकेशन फार आईटीएस एण्ड एमआईएस अर्बन बस सिस्टम एण्ड डिजाइन फार बस डिपो फाॅर सिटी बस आपरेशन इन इण्डिया विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला जायेगा।