मधुमेह उपचार के लिये डा0 ए के तिवारी को आर एस एस डी आई पुरस्कार


लखनऊ  12 नवम्बर जय क्लीनिक और डायबिटीज  केयर सेन्टर के निदेषक  डा0 एके तिवारी रिसर्च सोसाइटी फार स्टडी आफ डायबिटीज  इन इण्डिया ( आर एस एस डी आई ) का इस वर्ष का सम्मानित पुरस्कार संस्था की वार्षिक जय पुर सम्मेलन मे प्रदान किया गया है आज यहँा पत्रकारो से बातचीत करते हुए डा0 तिवारी ने बताया की वह उत्तर प्रदेष से इस पुरस्कार के लिये सम्मेलन अकेले प्रतिनिध थे डा0 तिवारी ने बताया यह पुरस्कार उनके मधु मेह उपचार के क्षेत्र मे उनकी सराहनीय सेवाओं के लिये दिया गया है डा0 तिवारी ने कहा कि इससे उनको डायबिटीज इण्डिया अवार्ड  2019 को प्रदान किया गया था  शरत मे फैलती मधुमेह की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए डा0 तिवारी ने बताया कि देष मे लगश्ग 61ण्3 मिलयन लोग इससे ग्रसित है और अब यह समस्या शरत मे चीन के बाद दूसरे नम्बर पर है जिसकी  फैलने की दर 6ण्7ः  ध् डा0 तिवारी ने बताया कि 77ण्2 मिलयन लोग ऐसे है जो मधुमेह के दहाने पर बैठ हुये है अैार जिसके मधुमेह रोगी बनने का खतरा कम से कम 40ः है डा0 तिवारी ने पष्चात देषो के मुकाबले भारत के 10 साल पहले लोग मधुमेह से ग्रसित हो जाते है इसबात की ओर ध्यान आर्कषित करते हुये कि मधुमेह के कारण देष पर शरी वित्तीय शर पड रहा है डा0 तिवारी ने बताया की 2011के आकडें के अनुसार देष पर शर रूपये 38 बिलयन था जो अब और बढ गया है उन्होंने कहा कि इस वर्ष विष्व मधुमेह दिवस का विषय श्परिवार और मधुमेह श्है उन्होने कहा कि बचपन के दौरन अच्छे संस्कारो से श्विष्य मे स्वस्थ नागरिक का निर्माण होता है उन्होन ने बताया कि शेाध से यह बात साबित है परिवर और मित्रो कि सहायता मधुमेह उपचार के लिये लाभ कारी है इससे मरीज का मनोबल ऊचँा होता है डा0 तिवारी ने कहा व्यायाम और उपयुक्त भोजन से स्वस्थ रहा जा सकता और मोटापा जो इस स्वस्थ की जड है दूर किया जा सकता है उन्होने कहा कम से कम 150 मिनट का व्यायाम आवष्यक है डा0 तिवारी ने कहा पहले हम कहते थे जो परिवार एक साथ शेजन करता वह एक साथ रहता लेकिन अब यह कहना उपयुक्त होगा जो परिवार  एक व्यायाम करता है फिर एक साथ रहता है 
                            


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,