मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ‘कीर्ति कलष कैलाष’ ग्रथ का किया लोकावतरण

भोपाल 1 नवम्बर, मध्यप्रदेष स्थापना दिवस पर माननीय कमल नाथ मुख्य मंत्री म.प्र.ने मंत्रालय में प्रमुख साहित्यकारों से सौजन्य भेंट की और उनका गर्मजोषी से स्वागत किया। इस अवसर पर पद्म श्री से अलंकृत ख्यात कवि श्री कैलाष मड़बैया पर केन्द्रित अभिनन्दन ग्रंथ 'कीर्ति कलष कैलाष ' के नये संस्करण का लोकावतरण करते हुये मुख्य मंत्री ने आवाहन किया कि मध्यप्रदेष के नव निर्माण में साहित्यकारों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उपन्यासकार योगेष दीक्षित ने ग्रंथ और ग्रंथ नायक की रुपरेखा प्रस्तुत की एवं गीतकार मधुसूदन ने कार्यक्रम का संचालन किया। मुख्य मंत्री ने ग्रंथ 'कीर्ति कलष कैलाष ' का लोकावतरण कर एक कृति हस्ताक्षरित कर प्रदेष की ओर से डाॅं. कैलाष मड़बैया को भेट की। श्री कैलाष मड़बैया ने प्रदेष की साहित्यिक भूमिका पर विस्तृत प्रकाष डाला। इस भव्य और गरिमामय समारोह में साहित्यकार श्री रीतेष ने आभार ज्ञापन किया। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,