नागरिक एकता पार्टी ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत एवं सम्मान किया

लखनऊ-आज दिनांक 09 नवम्बर 2019 को नागरिक एकता पार्टी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आज लगभग 500 वर्ष पुराने मामले का पटाच्छेप हो गया तथा देश की जनता ने इस साहसिक फैसले को सः सम्मान स्वीकार           किया | सर्वोच्च न्यायालय के फैसल के पूर्व तरह-तरह की अटकल बाजी तथा धार्मिक संगठनों के वक्तव्य आते रहे जिससे लोगों में भय व्याप्त था किन्तु शीर्ष अदालत ने देश की जनता के पक्ष में फैसला सुनाकर भाईचारे व एकता की मिसाल कायम की तथा ऐसी ताकतों के मंसूबों को नाकाम कर दिया जो समाज को बांटना चाहती थी साथ ही साथ शीर्ष अदालत के निर्णय से पूरे देश में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहा | वैसे केंद्र व राज्य सरकार की यह संवैधानिक जिम्मेदारी भी है कि वे इस ख़ास मौके पर लोगों के जान- माल व मजहब की सुरक्षा सुनिश्चित करें | एकबार पुनः नागरिक एकता पार्टी परिवार देश के शीर्ष अदालत का आभार प्रकट करती है | क्योंकि इस फैसले में न तो किसी की जीत है और न हार है बल्कि यह देश के आम नागरिक की जीत है | हिन्दुस्तान की गंगा-यमुना तहजीब रही है, यही उसकी पहचान भी है जिसकी मिसाल दुनिया में डी जाती है, जिसको कायम रखना हम सबका फर्ज है |


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?