नदी में नहाने के गये 3 छात्रो की मौत तीनो घरो के बुझे चिराग

ललितपुर।

थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्राम सौंरई  में दोपहर में हुई दिल दहला देने वाली घटना से गांव में मातम छा गया। गांव में एक ही परिवार के चचेरे भाइयो की नदी में डूबकर मौत हो होने से पूरा गॉव गमगीन हो गया। बतादें कि थाना मड़ावरा के ग्राम सौंरई में  शुक्रवार की दोपहर एक परिवार के तीन बच्चे नहाने के लिए गॉव के पास ही स्थित  नदी में नहाने के लिए गये थे। नहाते समय पहले एक बच्चा डूबने लगा उसे बचाने को गया दूसरा बच्चा भी डूबने लगा और दोनों को बचाने गया तीसरा बच्चा भी डूबने लगा। इस प्रकार नदी में डूबने से तीनो छात्रों की मौत हो गई।

घटना दोपहर लगभग 12 बजे की है। गॉव से निकली रोहणी नदी में सुनील रैकवार का 10 वर्षीय पुत्र अमित जो कक्षा में गॉव के प्राथमिक विद्यालय में पढता था अमित पिता का इकलौता पुत्र उसकी 2 बहिने है।

 

दूसरा गोकल रैकवार का 7 बर्षीय पुत्र रवि जो कक्षा 2 में प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता है रवि अपने पिता का इकलौता पुत्र है और उसकी एक बहिन है।

तीसरा राकेश रैकवार का 7 बर्षीय पुत्र मान रैकवार जो गॉव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 2 में अध्यनरत था मान भी अपने पिता का इकलौता पुत्र था एवं उसकी 2 बहिने थी।

आपको बता की तीनो मृतक अपने अपने पिता के इकलौते पुत्र थे इनकी मौत होते ही तीनो परिवार के चिराग बुझ गये है।

अमित के माता पिता मजदूरी हेतु दिल्ली गये हुए वह अपने चाचा राजेश के पास रहकर पढ़ाई कर रहा था।

 

मान कपड़े उतारने के बाद नदी में नहाने लगे। नहाते-नहाते गहरे पानी में चला लेकिन तैरना न आने की वजह से डूबने। उसे डूबते देख नदी किनारे बैठे उसके साथी अमित एवं रवि बचाने के लिए कपड़े पहने ही कुंद पड़े और मान के साथ इन दोनों की भी डूबकर मौत हो गई।

इनके साथ परिवार के एक बालक ने दौड़कर इसकी सूचना दी। आनन-फानन में ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा कुछ तैराक नदी में खोजबीन में जुट गए। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाल लिया, लेकिन काफी देर हो जाने के कारण उनकी सांसें थम चुकी थी।

ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर रामकरन सिंह एवं सब इंस्पेक्टर अनिल राणा ने पुलिसबल के साथ स्थिति का जायजा लेने के बाद शवों को कब्जे में ले लिया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,