नगर बिधायक डा अरुण कुमार ने बिना बाप की बेटी स्वाति का किया कन्या दान


बरेली , 08 नवम्बर शुक्रवार  2019 देवोत्थान एकादशी पर एक बिना पिता मां विकलांग गरीब परिवार की बेटी स्वाति नेकपुर निबासी का विवाह बिसाल पुत्र केदार कासीराम कालौनी डोरा बरेली के साथ श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर आनंद आश्रम रोड श्यामगंज बरेली में श्री शिरडी साई सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड बरेली के तत्वावधान में सम्पन्न कराया गया इस अबसर पर नगर बिधायक डा अरुण कुमार जी पंडित सुशील कुमार पाठक भगवान दास शिवकुमार  सरबराकार श्री शिरडी साई सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड बरेली ट्रस्ट हर वर्ष गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह कराता है इस वर्ष 3 मार्च 2019 को 34 निर्धन परिवारों की कन्याओं के विवाह कराए गए थे और 30 नवंबर 2019 को पुनः लगभग 25 गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह के कराने जा रहा है 30 नवंबर को जिन लोगों के विवाह कराए जाएंगे उन सभी कन्याओं को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत लाभ दिलाया जाएगा । आज जिस कन्या का विवाह मंदिर में सम्पन्न कराया गया उसे श्री शिरडी साई सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड बरेली के साथ साथ  मानव सेवा क्लब के सुरेन्द्र बीनू सिन्हा जी के द्वारा भी उपहार स्वरूप सामान बेटी स्वाति को दिया

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,