न्यायविद्ों व कानूनविद्ो के सम्मान में आयोजित साँस्कृतिक संध्या का उद्घाटन किया उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने


लखनऊ, 11 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे 
'20वें अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन' में आज 71 देशों से पधारे न्यायविद्ों, कानूनविद्ों व अन्य प्रख्यात हस्तियों के सम्मान में आयोजित रंगारंग साँस्कृतिक संध्या का आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड परिसर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री 
श्री केशव प्रसाद मौर्य ने दीप प्रज्वलित कर साँस्कृतिक संध्या का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री मौर्य ने सम्मेलन की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित ही दुनिया भर से पधारे न्यायविद्ों व कानूनविद्ों का यह सामूहिक प्रयास अवश्य रंग लायेगा और हमारी आने वाली पीढ़ियों सुरक्षित व सुखमय वातावरण में सांस ले पायेंगी।
 विदित हो कि सी.एम.एस. के तत्वावधान में 8 से 12 नवम्बर आयोजित पाँच दिवसीय 'विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 20वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन' में विभिन्न देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, पार्लियामेन्ट के स्पीकर, न्यायमंत्री, इण्टरनेशनल कोर्ट के न्यायाधीश, विश्व प्रसिद्ध शान्ति संगठनों के प्रमुखों समेत 71 देशों के 290 से अधिक मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व कानूनविद् प्रतिभाग कर रहे हैं।
 इससे पहले, रंगबिरंगी लाइटों की चकाचैंध व एक से बढ़कर एक साँस्कृतिक प्रस्तुतियों की इन्द्रधनुषी छटा ने लघु विश्व का अनूठा दृश्य उपस्थित किया एवं एकता, शान्ति व सौहार्द का संदेश चहुँओर प्रसारित किया। देश-विदेश से पधारे गणमान्य अतिथियों ने सी.एम.एस. छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की खुले मन से तारीफ की। इस रंगारंग साँस्कृतिक संध्या में सी.एम.एस. छात्रों के साथ ही ताईवान से पधारे फेडरेशन आॅफ वल्र्ड पीस एण्ड लव के सदस्यों ने भी शानदार प्रस्तुतियों से उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया।
 इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने मुख्य अतिथि  व उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य समेत विभिन्न देशों से पधारे गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत अभिनन्दन करते हुए उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि बच्चों की अपील पर आप सभी विशिष्ट अतिथियों ने नई विश्व व्यवस्था की स्थापना का जो संकल्प लिया है, वह अवश्य ही पूरा होगा। अब वह दिन दूर नहीं, जब सारी मानवता एकता व शान्ति के वातावरण में पुष्पित-पल्लवित होगी और यह धरती स्वर्ग समान होगी।
 सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के चैथे दिन आज विभिन्न देशों से पधारे न्यायविद्ों, कानूनविद्ों व अन्य प्रख्यात हस्तियों में पूरे दिन अलग-अलग पैरालल सेशन्स जैसे 'क्रिएटिंग कल्चर फाॅर यूनिटी एण्ड पीस', 'इस्टेब्लिसिंग रूल आॅफ लाॅ', 'ह्यूमन राइट्स', 'ग्लोबल गवर्नेन्स स्ट्रक्चर', 'टैकलिंग ग्लोबल इश्यूज' एवं 'सस्टेनबल डेवलपमेन्ट' में गंभीर विचार-विमर्श व चिंतन मनन किया और एक नई विश्व व्यवस्था की रूपरेखा प्रस्तुत की।
 श्री शर्मा ने बताया कि इण्टरनेशनल कोर्ट आॅफ जस्टिस, नीदरलैण्ड के न्यायाधीश न्यायमूर्ति 
श्री दलवीर भंडारी द्वारा कल 12 नवम्बर, मंगलवार को अपरान्हः 1.15 बजे होटल क्लार्क अवध में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में ''लखनऊ घोषणा पत्र'' जारी किया जायेगा। इससे पहले, विभिन्न देशों से पधारे गणमान्य अतिथि प्रातः 9.00 बजे लखनऊ भ्रमण पर निकलेंगे।


 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?