फेम इंडिया द्वारा आयोजित ‘मास्टर शेफ आॅफ लखनऊ’ सीजन टू


मास्टर शेफ आॅफ लखनऊ सीजन 2 का दूसरा और आखिरी आॅडीशन 10 नवम्बर 2019 दिन रविवार, कैरीज, फीनिक्स माॅल, थर्ड फ्लोर आलमबाग में आयोजित होगा। जिसमें मुख्य अतिथि लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, श्रीमती नम्रता पाठक पत्नि श्री बृजेश पाठक न्याय एवं कानून मंत्री, करन कुमार-कैरीज, पवन सिंह चैहान-एसआर गु्रप, राहुल गुप्ता- आनंदी मैजिक वल्र्ड, मेजर आशीष चतुर्वेदी, संदीप आहूजा- राॅयल कैफे, शालिनी सिंह-डायरेक्टर रेडियो जंक्शन एवं एंकर आॅल इंडिया रेडियो, ओमदीप कविता मोतियानी फैशन सेलीब्रेटी आइकन, श्वेता तिवारी, हेमा खत्री समेत संजय सिंह- ब्रांच मार्केटिंग मैनेजर एलजी, शैलू सोनकर मण्डल अध्यक्ष बीजेपी, शैलेन्द्र सिंह-गृहशोभा समेत शहर की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?