फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी ‘‘हमारी पहल हृयूमन राइट्स अवार्ड’’ से सम्मानि

पत्रकारिता में 20 वर्ष का सफर पूरा करने पर फोटो पत्रकारिता में किये गये उत्कृष्ट कार्यों द्वारा वल्र्ड जयभीम फाउंडेशन ने मनोज अलीगढ़ी को मंडलायुक्त अजयदीप सिंह एवं समाजसेवी और कार्यक्रम संयोजक डाॅ0 मधु आंधीवाल, सईदा खातून, रोहिताश विक्की, सोमप्रकाश शर्मा, जितेन्द्र भारद्वाज तथा संदीप दुबे ने पगड़ी-शाॅल पहनाकर, भारतीय संविधान की प्रति भेंटकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर ''हमारी पहल हृयूमन राइट्स अवार्ड'' से सम्मानित किया, इस अवसर पर मनोज अलीगढ़ी की मां श्रीमती राममूर्ति देवी तथा दर्जनों समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


       कार्यक्रम में मंडलायुक्त श्री अजयदीप सिंह ने कहा कि पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण पेशा है, कर्तव्य पालन और सच की तलाश में पत्रकारों को जोखिमपूर्ण स्थितियों में भी काम करना तथा जनता को सच्चाई से रूबरू कराना होता है जिसमें ग्राउंड रिपोर्ट से ही जनता का दिल जीता जा सकता है। इसके लिए हिम्मत, संतुलन और संयम की जरूरत होती है। साथ ही पत्रकारिता में मर्यादा का भी पालन करना होता है। स्वतन्त्र फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी ने जोखिमपूर्ण स्थितियों में कार्य करके अपना एक अलग मुकाम बनाया है। वह कमिश्नर आवास स्थित प्रांगण में फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी के सम्मान समारोह में बोल रहे थे। 


       उन्होंने कहा कि चाहे बिहार की कोशी नदी के बाढ़ का कहर हो या नेपाल के भूकम्प या उत्तराखंड के भूस्खलन की त्रासदी या कश्मीर जैसी अतिसंवेदनशील जगह पर जाकर रिपोर्टिंग करना तथा मानवता व राष्ट्रहित में भारतीय सेना के जावाजों के जज्बे व साहस को जनता के बीच रखना आदि कार्य मनोज की साहसिक फोटो पत्रकारिता के उदाहरण हैं। अमुवि में एक हमले के दौरान वे घायल भी हुए लेकिन निरंतर अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। अलीगढ़ में जब भी अच्छे पत्रकारों की चर्चा होगी निश्चित रूप से मनोज अलीगढ़ी का नाम लिया जाएगा।


       उन्होंने मौजूद प्रमुख समाजसेवी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा स्वतंत्र फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी के फोटो पत्रकारिता में दो दशक पूर्ण होने पर डाॅ0 मधु आंधीवाल, सईदा खातून, रोहिताश कुमार विक्की, सोमप्रकाश शर्मा, संदीप दुबे, जीतेन्द्र भारद्वाज द्वारा जो कार्यक्रम आयोजित किया है उसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं। ऐसे आयोजनों से अफसरों और समाजसेवी संस्थाओं का समन्वय स्थापित होता है, साथ ही संस्थाओं के कार्यों की जानकारी भी मिलती है।         


       फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी ने कहा कि आज के सम्मान समारोह से अभिभूत, ऊर्जावान व प्रेरित हॅू तथा सभी संस्थाओं, व्यक्तियों साथ ही मंडलायुक्त श्री अजयदीप सिंह जी का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूॅ। पत्रकारिता का मेरा सफर निरंतर जारी रहेगा।


       कार्यक्रम संयोजक प्रमुख समाजसेवी, पूर्व पार्षद शाइदा खातून, डाॅ0 मधू आधीबाल, राष्ट्र रक्षा फाउंडेशन आशीष गोयल, वल्र्ड जयभीम फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं लाइफ कोच रोहिताश कुमार विक्की, बाॅक्सिंग कोच सोम प्रकाश शर्मा व नेशनल प्लेयर्स नीतू शर्मा, प्रांजलि, कल्पना, प्रमुख समाजसेवी, मेयर पद के पूर्व प्रत्याशी डाॅ0 राजीव अग्रवाल, रितिक वर्मा, अमन कुमार, बाॅलीवाॅल कोच नवीन चैधरी, पूर्व पार्षद मंजू बघेलराधा कृष्ण वेलफेयर सोसाइटी की सचिव कमलेश यादव, शिव सांस्कृतिक समिति से जीतेन्द्र भारद्वाज, अवनीश शर्मा, ईएचए से आशीष पाॅल, विधिक सेवा प्राधिकरण पीएलवी निधि शर्मा, रेनू शर्मा, वातसल्य सेवा संस्थान से आलोक वाष्र्णेय, जागरूक महिला समिति की वर्षा गौड, मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी से रूखसाना बेमग, गोरा पहलवान फाउंडेशन से सोभांष सिंह, चर्चित माॅडल प्रगति चैहान, पवन भीलवाड़ा, विनीत ठाकुर, अमित सिंह, अभिनेता राजाराना, अशोका आर्ट गुरू से प्रेमलता सिंह, मदद फाउंडेशन से गुफरान अहमद, वरिष्ठ पत्रकार जसवंत सिंह, मुबारक अली, प्रवीन कुमार, अकरम भाई, विनीत गुप्ता, साहित्यकार शिवकुमार राजोरिया, हर्षिता पब्लिक स्कूल डाॅ0 नरेश कुमार, शिवकुमार साकाल, गौरव राजपूत, आकाश सैनी, पवन राजपूत, देवराज सिंह सहित अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने बुके भंेटकर, पगड़ी, शाॅल व फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया।  कार्यक्रम का कुशल संचालन रोहिताश कुमार विक्की ने किया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?