पूर्वांचल विकास निधि के अंतर्गत कुशीनगर व बलिया की 4 परियोजनाओं के लिए रू० 1करोड़ 74 लाख 86 हजार तथा अंबेडकरनगर , बलरामपुर, मिर्जापुर व अमेठी की 7 परियोजनाओ के लिए रू 3 करोड़ 62 लाख 49 हजार की धनराशि की गई अवमुक्त -नितिन रमेश गोकर्ण,
लखनऊः 04.11.2019
प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग, श्री नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि पूर्वांचल विकास निधि (राज्यांश) अनुदान संख्या- 83 के अंतर्गत जनपद अंबेडकर नगर, बलरामपुर मिर्जापुर व अमेठी की 7 परियोजनाओं हेतु वित्तीय वर्ष 2019 - 20 में द्वितीय ध्अंतिम किस्त के रूप में रू 3करोड़ 62लाख 49 हजार की धनराशि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अवमुक्त की गई है तथा पूर्वांचल विकास निधि (राज्यांश) अनुदान संख्या -56 के अंतर्गत जनपद कुशीनगर व बलिया की 4 परियोजनाओं के लिए वर्ष 2019-20 में द्वितीय ध्अंतिम किस्त के रूप में रू 1 करोड़ 70 लाख 86 हजार की धनराशि अवमुक्त की गई है । श्री गोकर्ण ने बताया कि सुल्तानपुर के, लखनऊ, आजमगढ़, बलिया, राजमार्ग संख्या -34 के चैनेज 85.250 से 88.720 तक (अमहट चैराहे से बस अड्डा तक शहरी भाग) के चार लेन चैड़ीकरण कार्य की आंकलित लागत रू 11 करोड़ 25 लाख 10 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए वित्तीय वर्ष 2019-20 में कार्य की कुल लागत के सापेक्ष रुपया 450 लाख (4 करोड़ 50लाख)की धनराशि अवमुक्त की गई है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिए गए हैं । जारी शासनादेशों में निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित कार्यो हेतु निर्धारित शर्तों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।