प्रभावी कार्ययोजनाएँ बनायें और उनके परिणामों के डेटा संकलन की व्यवस्था भी बनाएं -श्री देवेश चतुर्वेदी प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो सर्वे कई वर्ष पूर्व किए गए हैं वे वर्तमान में महत्वहीन हो जाते हैं, इसलिए ऐसी व्यवस्था बनाई जाये कि कम समय के अंतराल पर ही विवरण प्राप्त होता रहे जिससे व्यवस्थाओं में सुधार की जानकारी के साथ-साथ सही समीक्षा और आकलन हो सके। उन्होंने प्रदेश स्तर पर डेटा प्राप्त करने की व्यवस्था को तीव्रगामी बनाने का निर्देश दिया।

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आज यहां विकास भवन स्थित अपने कार्यालय के सभाकक्ष में मा0 मुख्यमंत्री द्वारा सतत् विकास गोल्स के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु दिये गए निर्देशों के क्रम में गोल संख्या-03 उत्तम स्वास्थ्य एवं खुशहाली के लिए गठित समिति एवं समस्त संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर लक्ष्य पूर्ति के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रतिमाह समीक्षा की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति में सहयोगी विभागों की एक कोर टीम गठित कर ली जाये। उन्होंने कहा कि विभागवार कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य आवंटित किया जाये तथा लक्ष्य पूर्ति की समीक्षा प्रतिमाह हो।

ज्ञात हो कि प्रदेश में सतत् विकास के लक्ष्य (एस0डी0जी0) प्राप्ति हेतु 16 गोल्स में गोल-03 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के लिए है। जिसके लिए प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की अध्यक्षता में एक 07 सदस्यीय समिति गठित की गयी है, जो लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए ठोस कार्ययोजनाओं के साथ उनको प्रभावी तौर पर लागू कराने और भारत सरकार को सही-सही आंकड़े भी उपलब्ध कराने का कार्य करेगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?