रक्तदान है जीवनदान , टीम लखनऊ ब्लड डोनेशन


लखनऊ,कारखानों या फैक्ट्रियों में खून का निर्माण नहीं किया जा सकता है,यह केवल उदार दाताओं से आ सकता है। इस मांग को पूरा करने के लिए, लखनऊ में कुदरत खान की अगुवाई में कुछ युवाओं ने रक्त की कमी की समस्या को हल करने के एक अनोखे उद्देश्य के साथ 2018 को (टीम लखनऊ ब्लड डोनेशन के नाम से एक एनजीओ शुरू किया था।) जो अब एक जागरूकता आंदोलन की शक्ल धारण कर चुका है। टीम लखनऊ ब्लड डोनेशन के अन्तर्गत अबतक 821 लोग रक्तदान कर चुके हैं।
 अपनी स्थापना के बाद से, संगठन ने इस कारण से काम करने के मामले में बहुत वृद्धि की है। टीम लखनऊ ब्लड डोनेशन ने खून की कमी की समस्या के लिए 360 डिग्री समाधान विकसित किया है।

 दिनांक 10 नवंबर 2019 दिन को मोहम्मद साहब के जन्मदिन मुबारक  मौके पर टीम लखनऊ ब्लड डोनेशन द्वारा एक कैंप लगाया गया इस कैंप में मुख्य अतिथि डॉ श्वेता सिंह जी( क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवध भारतीय जनता पार्टी व अध्यक्ष एमपावर उत्तर प्रदेश इस कैंप में उपस्थित शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तजा अली जी, उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के अब्दुल वाहिद जी , उम्मीद संस्था से बलवीर सिंह मान जी ,समाजसेवी राजेंद्र सिंह रावत जी , पत्रकार आरिफ मुकीम जी ,रहबर मदरसा हाफिज सलमान साहब व डॉक्टर अशफाक अहमद खान उपस्थित रहे जिसमें मदरसा जामिया इस्लामिया मिस्बाह  उलूम  के 70 बच्चों ने ब्लड डोनेट किया क्योंकि  आज की डेट में डेंगू का कहर पूरे लखनऊ शहर में फैल चुका है इसलिए यह कैंप लगाया गया  लोगों को  ब्लड मिलता रहे और  लोगों की जिंदगी  बचाई जा सके


kudrat ullah...9621670470

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?