सभी मण्डलायुक्त अपने-अपने मण्डलों के जनपदों में वायु प्रदूषण की स्थिति, पराली तथा कूड़ा जलाने की घटनाओं की दैनिक समीक्षा करें: मुख्यमंत्री


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां लोक भवन में राज्य में वायु प्रदूषण की स्थिति एवं इसके निवारण हेतु किए जा रहे उपायों की समीक्षा की। इस अवसर पर आयोजित एक वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने वायु प्रदूषण की खराब स्थिति वाले मण्डलों के मण्डलायुक्तों तथा जनपदों के जिलाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में वायु प्रदूषण बढ़ाने वाले कारकों जैसे पराली जलाना, कूड़ा जलाना, निर्माण कार्यों से होने वाले वायु प्रदूषण, विद्युत आपूर्ति के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले जनरेटरों के प्रयोग से होने वाले प्रदूषण पर अंकुश लगाने इत्यादि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने वायु प्रदूषण के निवारण हेतु परिवहन, टैªफिक, गृह, नगर विकास, राजकीय निर्माण, खनन, फायर सेफ्टी, शिक्षा, कृषि, खाद्य एवं रसद विभागों के साथ-साथ आवास विकास परिषद, यू0पी0पी0सी0एल0, सी0एन0जी0 आपूर्तिकर्ता कम्पनियों, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, एन0एच0ए0आई0 सहित जिला प्रशासन को वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु सभी उपाय करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरों में कूड़े का उचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और इसे आग लगाकर निस्तारित करने पर पूरी तरह से रोक लगायी जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायत मिलने पर सम्बन्धित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने निर्माणाधीन इकाइयों द्वारा वायु प्रदूषण रोकने के लिए सभी निर्धारित मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि वह यह सुनिश्चित करे कि किसान प्रदेश में कहीं भी पराली न जलाएं। उन्होंने इस सम्बन्ध में किसानों को जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को खेतों में पराली जलाने से जमीन की उत्पादकता पर पड़ने वाले कुप्रभाव से भी किसानों को जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने पराली को कम्पोस्ट में तब्दील करने की सम्भावनाओं को तलाशने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने नगर विकास विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी हाल में कूड़ा जलाने की घटना न हो। उन्होंने कूड़ा जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कूड़े का उचित निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने नगर विकास विभाग द्वारा वायु प्रदूषण को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी ली और कहा कि सड़क निर्माण की गतिविधि को अभी कम किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि धूल तथा बिटुमिन से होने वाले प्रदूषण पर पूरी तरह से लगाम लगायी जाए। उन्होंने यू0पी0पी0सी0एल0 को डी0जी0 सेट के कारण होने वाले प्रदूषण को रोकने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने जनपद बागपत, हापुड़, मेरठ, बुलन्दशहर, कानपुर, लखनऊ तथा वाराणसी के जिलाधिकारियों से उनके द्वारा अपने-अपने जनपदों में वायु प्रदूषण की स्थिति के निवारण हेतु उठाए गए कदमों के विषय में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री जी ने सभी मण्डलायुक्तों को अपने-अपने मण्डलों के जनपदों में वायु प्रदूषण की स्थिति, पराली तथा कूड़ा जलाने की घटनाओं की दैनिक समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं पर हर हाल में लगाम लगायी जाए। वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जन-जागरूकता अभियान भी चलाया जाए।
मुख्यंमत्री जी ने नगरीय क्षेत्रों में नगर निकायों तथा प्राधिकरणों को जल छिड़काव कर धूल से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने के निर्देश दिए। उन्होंने वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों के विषय में मीडिया को नियमित रूप से ब्रीफ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जनपद प्रदूषण रोकने और वायु की स्थिति को सुधारने के लिए सारे प्रयास करें।
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस समय प्रदेश के विभिन्न जनपदों से डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। अतः इसकी रोकथाम के लिए लोगों को पूरी तरह से जागरूक किया जाए और प्रभावित क्षेत्रों में छिड़काव सुनिश्चित किया जाए। डेंगू से बचाव के लिए पूर्व में संचारी रोगों की रोकथाम के सम्बन्ध में चलाए गए अभियान की तर्ज पर पुनः अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि डेंगू पर नियंत्रण पाने के लिए जिलाधिकारी तथा सी0एम0ओ0 बैठक कर आवश्यक कदम उठाएं।
मुख्यमंत्री जी ने सभी जिलाधिकारियों को रैन बसेरे सक्रिय करने के निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने जनपदों में यह भी सुनिश्चित करें कि मजदूर तथा अन्य लोग फुटपाथ पर न सोएं। इन्हें रैन बसेरों में भेजा जाए। साथ ही, रैन बसेरे में रखने से पूर्व इनकी पहचान सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जनपदों में धान क्रय केन्द्रों के संचालन की गहन समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को क्रय केन्द्रों पर धान बेचने में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण श्रीमती कल्पना अवस्थी ने उत्तर प्रदेश में वायु प्रदूषण की स्थिति एवं निवारण हेतु किए जा रहे उपायों के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री जी के समक्ष एक प्रस्तुतिकरण भी दिया।
बैठक में मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आलोक कुमार, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री नितिन रमेश गोकर्ण, प्रमुख सचिव परिवहन श्री अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव कृषि श्री अमित मोहन प्रसाद, सचिव मुख्यमंत्री श्री संजय प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


---------

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?