सुन्दर वातावरण बनायें.....


आओ मिलकर वृक्ष लगायें,
सुन्दर वातावरण बनायें ।


पेड़ों की है बड़ी जरूरत,
वृक्ष हमें जीवन देते हैं ।
शुद्ध वायु फल-फूल, छाॅंव दें,
चूल्हें को ईंधन देते हैं ।
आओ मिलकर इन्हें बचायें,
सुन्दर वातावरण बनायें ।1।


कहाॅं रहेगें जीव जन्तु ये,
पेड़ बिना बरसात न होगी।
वन उपवन गर कट जायेगें,
हो जायेगें हम सब रोगी।
मेरी बात अमल में लायें,
सुन्दर वातावरण बनायें।2।


हरियाली भी पेड़ों से है,
ये इस धरती का गहना है।
आरी और कुल्हाड़ी रख दो,
अगर और जिन्दा रहना है।
आओ ये संकल्प उठायें,
सुन्दर वातावरण बनायें।3।


ड़ा0 ईश्वर चन्द गंभीर, कवि,
प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय
हिन्दी सेवा समिति,उ0प्र0 
सचल सम्पर्क, 9456055570


 


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?