फ़ैरीज एंड एल्वेस नर्सरी विद्यालय ने अपना सांस्कृतक वार्षिक उत्सव मनाया


फ़ैरीज एंड एल्वेस नर्सरी विद्यालय ने आज अपना सांस्कृतक वार्षिक उत्सव मनाया।हम यहां बच्चों को शिक्षा के साथ स्टेज पर प्रदर्शन करने के लिए उनमें आत्मविश्वास लाते हैं। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के लोक नृत्य प्रस्तुत किए । ऐसे माना जाता है कि बच्चे खेलने से , कहानी के माध्यम से संगीत और नृत्य के द्वारा भी सीखते है। आज का हमारा प्रोग्राम अनेकों रचनात्मक कलाओं से बुना हुआ था । देशभर के राज्यो के नृत्य यहां बालवाड़ी के नन्हे बच्चों के द्वारा निभाए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर उर्वशी साहनी ने बच्चों के हौसले को उत्साहित किया और साम की शोभा बढ़ाई ।इस अवरस पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री आनंद किशोर पांडेय रहे आप ने सभी शिक्षको और छात्रो
को शुभकामने एवं बधाई दी ।


इस अवरस पर श्रीमती रेहाना अली प्रिंसिपल ने सभी , उज्ज्वला गोडबोले ,वहीना, नमिता , जूही, अनीता, अंजू, तनु, पूनम को सफल आयोजन की सराहना की । 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?