माध्यमिक शिक्षा विभाग के 26 अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक/समकक्ष स्तर पद पर पदोन्नत

लखनऊ: 09 दिसम्बर, 2019

 

      उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह ख के 26 अधिकारियों की समूह ''क'' के पद पर पदोन्नत किया गया है। यह पदोन्नति जिला विद्यालय निरीक्षक एवं समकक्ष पद पर समूह 'क' के वेतनमान वेतन बैण्ड-3 रु0 15,600 से 39100 एवं ग्रेड वेतन रु0 6600 में की गई है।

प्रमुख सचिव, श्रीमती आराधना शुक्ला, माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा निर्गत आदेशानुसार पदोन्नत अधिकारियों में श्री देवेन्द्र कुमार, श्री प्रताप  नारायण सिंह, श्री प्रणव सिंह, श्री राजेश कुमार वर्मा, श्री कृपाशंकर वर्मा, श्री योगराज सिंह, श्रीमती क्षमता, श्री केशरी नारायण कपूर, श्री विकायल, श्रीमती लता कुमार, श्री गिरवर सिंह, डाॅ0 अमरकान्त सिंह तथा श्री राजेन्द्र सिंह हैं।

इसके अतिरिक्त पदोन्नति अधिकारियों में श्री स्कन्द शुक्ल, श्रीमती प्रतिभा मिश्रा, श्री मनोज कुमार वर्मा, श्री सर्वदानन्द, श्रीमती प्रतिमा सिंह, श्री राजेश कुमार श्रीवास, श्री बाल मुकुन्द प्रसाद, श्री आनन्द कुमार पाण्डेय, श्री प्रवीण मणि त्रिपाठी, श्री श्याम किशोर तिवारी, श्रीमती रिचा जोशी, श्रीमती तनुजा मिश्रा तथा श्री सुधीर कुमार हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?