पशुपालन विभाग में डिप्लोमा इन वेटेनरी फार्मेसी तथा डिप्लोमा इन लाइव स्टाक एक्स्टेंशन धारकों के पंजीकरण का कार्य शुरू पंजीकरण हेतु पशुपालन उप निदेशक, सचिव/रजिस्ट्रार नामित
लखनऊ: 13 दिसम्बर, 2019
उत्तर प्रदेश के पशुपालन विभाग द्वारा डिप्लोमा इन वेटेनरी फार्मेसी तथा डिप्लोमा इन लाइव स्टाक एक्स्टेंशन धारकों के पंजीयन का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके लिए पशुपालन विभाग के उप निदेशक, प्रशिक्षण को सचिव रजिस्ट्रार के रूप में नामित किया गया है।
यह जानकारी पशुपालन विभाग के निदेशक डा0 यूपी सिंह ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के कार्य के लिए सचिव रजिस्ट्रार के रूप में उप निदेशक, प्रशिक्षण को पशुपालन निदेशालय के अधीन गठित समित की संस्तुति पर बनाया गया है। उन्होंने सभी डिप्लोमा धारक इच्छुक अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि वे पंजीकरण हेतु निहित शर्तों और मानकों तथा आवश्यक दिशा-निर्देश के अनुसार औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरान्त व्यक्तिगत रूप से पशुपालन निदेशालय, बादशाह बाग, उ0प्र0 लखनऊ में उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
डा0 सिंह ने बताया कि इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश तथा आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप विभागीय वेबसाइट ूूूण्ंदपउंसीनेइण्नचेकबण्हवअण्पद से डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है।