प्रो0 कमल जायसवाल को "द सोसाइटी ऑफ लाइफ साइंसेज" द्वारा प्रो.जी.बी. शिंदे पुरस्कार 2019 से सम्मानित होगें
लखनऊ,बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ के डिपार्टमेंट ऑफ़ एप्लाइड एनिमल साइंस के प्रो0 कमल जायसवाल को "द सोसाइटी ऑफ लाइफ साइंसेज" द्वारा प्रो.जी.बी. शिंदे पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान उन्हें 14-15 दिसंबर 2019 को होल्कर साइंस कॉलेज, इंदौर के जूलॉजी विभाग में होने वाले आठवें वार्षिक सत्र के दौरान दिया जाएगा।यह जानकारी बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ की जनसंपर्क अधिकारी डा. रचना गंगवार ने दी है।