स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत 3922.62 लाख रु0 स्वीकृत
लखनऊ: 13 दिसम्बर, 2019
उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत 3922.62 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
पंचायतीराज विभाग द्वारा इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश के अनुसार इस धनराशि का व्यय योजना के क्रियान्वयन हेतु समय-समय पर जारी निर्देशों एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की गाइड लाईन की व्यवस्था के अनुरूप किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।